Alam Ara- बोलती भारतीय सिनेमा की नींव का पत्थर | Indian Cinema's first talking & singing film

2 years ago
2

The Light of the World - Alam Ara - बोलती भारतीय सिनेमा की नींव का पत्थर | Indian Cinema's first Talking & Singing film - Old is Gold

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जितना रोचक है उतना ही अनदेखा अनसुना है. अब अर्देशिर ईरानी की 1929 में अमेरिकी फिल्म शो बोट से प्रेरित महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में ही बात कर लीजिये. बड़े ही कम लोगों को पता है कि 'आलम आरा' 1931 में बनी भारत की पहली बोलती फिल्म थी और रोचक बात ये है कि यह भारत की पहली गायन फिल्म बनाने की प्रेरणा भी इसी फिल्म से मिली। यहा से बॉलीवुड की शानदार संगीत बनाने की वैश्विक छाप शुरू हुई।
आलम आरा अर्देशिर ईरानी की महत्वाकांक्षी परियोजना थी जिसने भारतीय सिनेमा में एक नई लहर की शुरुआत की। यह फिल्म सेल्युलाइड पर ध्वनि लेकर आया, जिससे मौन युग का अंत हुआ। आइए जानते है आलम आरा से जुड़े अनकहे अनसुने बातें @Old is Gold | ओल्ड इज गोल्ड

Link : https://www.oldisgold.co.in/alam-ara-...

#100 years on indian cinema#Alam ara#Bollywood history#First singing movie#First talking movie in india#Indian cinema#Alamara#The light of the world#bollywood#hindi cinema #old is gold #parable of the light of the world #oldisgold

Loading comments...