जिन प्रेम किया तिन ही प्रभ पाया (क्या आप जानते हैं के प्यार क्या है?)

5 months ago
11

दोस्तों, आज हम आपसे प्यार के बारे में कुछ बातें करने जा रहे हैं. हो सकता है के आपने भी कभी किसी ना किसी से प्यार किया हो, और अगर नहीं भी किया है तो अभी भी दुनिया बाकी है और आपके प्यार का जवाब देने वाला जरूर कोई न कोई है कहीं इसी दुनिया में.

जीवन के अनुभवों से हमने तो एक ही बात सीखी है के प्यार कुदरत के द्वारा प्राणियों को एक अनमोल उपहार है. हर इंसान को जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार हो ही जाता है.

कहने को तो सभी कहते फिरते हैं के आई लव यू ...आई लव यू .....लेकिन अगर उनसे पूछा जाए के ये प्यार होता क्या है तो वो असमंजस में दिखने लगते हैं.

सच बात तो ये है के प्यार को बयान किया ही नहीं जा सकता है क्योंकि हर इंसान को प्यार हो जाने के बाद निजी अनुभव होता है जिसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता है.

प्यार तो इंसान के अंदर पाया जाने वाला एक गुण है जिसको हम जितना लुटाते हैं वो उतना ही अधिक बढ़ता जाता है. जो लोग किसी भी अन्य बात के बारे में ना सोचकर सिर्फ प्रेम पर ही ध्यान केंद्रित कर देते हैं वही लोग प्रेम और करुणा के काबिल होते हैं.

मुझे कभी कभी हंसी आती है जब मैं किसी लड़के और लड़की को आई लव यू कहते सुनता हूँ. पहले एक बोलता है फिर दूसरा कहता है आई लव यू टू!
मुझे ऐसा लगने लगता है जैसे के वो दोनों कोई व्यापार कर रहे हैं जिसमें प्यार नाम की चीज का आदान प्रदान हो रहा है. ऐसा नहीं है. प्यार जिसमें लेन देंन और शर्तें होती हैं वो प्रेम नहीं होता है............................

Loading comments...