जन् विश्वास रैली के लिए पूर्णतःतैयार है महागठबंधन

10 months ago
21

एक तरफ महा गठबंधन अपना ताकत दिखाने में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर उन्ही का एक विधायक भाजपा में जाकर शामिल हो गया हम आपको बता दे की भभुआ से राजद के विधायक भरत बिंद भाजपा में शामिल हो गए विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भरत बिंद विधानसभा पहुंचे वहीं दूसरी ओर जन विश्वास रैली के लिए पूरी हो रही है तैयारी जन् विश्वास रैली पर तैयारी की जानकारी देते हुए राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान ने बताया की महाँ गठबंधन जन् विश्वास रैली किस प्रकार से करने वाला है साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि क्या सब कुछ ऑल इज वेल है तो सारिका पासवान ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां सब कुछ ठीक है वही इनसे पत्रकारों ने पूछा कि राजद में से एक विधायक की टूट हो गई है तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का माहौल है तो यह आम बात है जिसको जहां जाना है वहां जाएगा इसमें कोई बड़ी बात नहीं।।
बही राजद के प्रवक्ता एजाज एहमद ने भी अपनी प्रतिक्रिया , जन विश्वास रैली को लेकर दी ।।

Loading comments...