Maldives vs lakshadweep Controversy | मालदीव और लक्षद्वीप विवाद

10 months ago
2

Maldives vs lakshadweep Controversy | मालदीव और लक्षद्वीप विवाद
#boycottMaldives

Maldives vs lakshadwip हिंद महासागर में स्थित कई द्वीप में से एक द्वीप है । Maldives Bharat के केरल राज्य से 861 km दूर स्थित है जोकि पूरी तरह से समुंदर से खीरा हुआ है । Maldives की कुल जनसंख्या 519351 लोगो की है जिसमे सिर्फ 27 हजार भारतीय नागरिक है । बात करे एरिया की तो Maldives देश का क्षेत्रफल 500 वर्ग मील (1,300 किमी ) है जो 1,200 मूंगा एटोल और द्वीपों में फैला हुआ है,

बात करे जनसंख्या कि मालदीव में 100% मुस्लिम आबादी का राज्य है। इसलिए यह इस्लाम धर्म की प्राथमिकता दी गई है । फिर भी 2023 में स्वतंत्र आंकड़ों से पता चला कि देश में 98.69% मुस्लिम, 0.65% बौद्ध, 0.29% ईसाई और 0.29% हिंदू हैं । वहाँ बहाईयों और अज्ञेयवादियों की भी थोड़ी बहुत संख्या है।

मालदीव एक टूरिस्ट प्लेस है । यह पे हजारों टूरिस्ट आते और जाते रहते है
मालदीव में होटल, रेस्टुरेंट, एंड रिजॉर्ट, फिशिंग स्पोर्ट जैसी कई सुविधा उपलब्ध है । मालदीव एक जाना माना टूरिस्ट प्लेस है यह पे कोई फिल्म स्टार आ चुके है । यूट्यूब पे मालदीव से रिलेट कई वीडियो भी मिल जायेगा ।

लक्षद्वीप :– लक्षद्वीप 36 छोटे बड़े द्विपो में से एक सामूहिक द्वीप है । लक्षद्वीप भारत के केरल राज्य से मात्र 360 km से 400 km दूर स्थित है । जो की यह द्वीप भारत के बहुत ही समीप पड़ता है । लक्षद्वीप का क्षेत्रफल क़रीब 32 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है । लक्षद्वीप की कुल जनसंख्या करीब 70 हजार लोग ही रहते है ।

यह भी एक मुस्लिम द्वीप है बात करे टोटल जनसंख्या की लक्षद्वीप में 96.58% आबादी मुसलमानों की है. यहां 2.77 % हिंदू रहते हैं. लक्षद्वीप में ईसाई धर्म के 0.49%, जैन धर्म के 0.02%, बौद्ध धर्म के 0.02% और सिख धर्म के 0.01% लोग रहते हैं. लक्षद्वीप में लिंग अनुपात 946 है.

लक्षद्वीप भी मालदीव के तरह एक टूरिस्ट प्लेस है यहां का वातावरण काफी शांत और आकर्षक है । अभी हाल में ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्ष्यद्वीप के दौरे पे निकले थे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही सोशल मीडिया पे कुछ तस्वीरे साझा किया है और लक्षद्वीप के बारे में कहा है सभी को एक बार लक्षद्वीप जाना चाहिए ।

Loading comments...