ये कुत्ता बताता है कि आपकी मृत्यु होने वाली है

5 months ago
5

१-यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति के यदि पीछे कुत्ता रोये तो मृत्यु का संकट है. यदि यात्री के इर्द गिर्द घूमे तो जेल जाने का डर है.
२-आधी रात में उत्तर दिशा की और भौंके तो प्रिया की मृत्यु होगी. रात के अंतिम प्रहार में ईशान कोण में भौंके तो गर्भपात, ब्याभिचार या आग से हानि होगी. सुबह सूरज की और देखते हुए भौंके तो आग या चोर का डर रहेगा. दोपहर में भौंके तो मौत का, शाम को भौंके तो खून खराबे की आशंका होगी.
३-कुत्ता किसी घर की दीवार कुरेदे तो उस घर में निश्चित रूप से चोरी होगी.
४-कुत्ता मांस, हड्डी या किसी खाने लायक वस्तु को राख में छिपाए तो आग से दुर्घटना का संकेत है.
५-यदि गोबर से पुते आँगन में आकर कुत्ता भौंके तो समझिये पैसा आने वाला है.
६-कुत्ता मुहं में कोई भी फल दबाकर गर्भवती स्त्री के पास आये तो उसे पुत्र प्राप्त होगा.. यात्री के पास इस प्रकार से आये तो यात्री को धन लाभ होगा.
७-कुत्ता किसी के सामने देन जांघ को बार बार चाटे तो वह व्यक्ति मुश्किल से पांच दिन ही जीवित रहेगा. यदि रोगी के सामने अपनी पूँछ या ह्रदय को बार बार चाटे या सूंघे तो रोगी भी शीघ्र मरने का संकेत है.
८-यदि कुत्ता किसी रोगी के सामने कानों को फड़फड़ा कर शरीर को सिकोड़ कर सो जाए तो वह रोगी अधिक नहीं जीता. यदि वह देह को सिकोड़कर आँखें बंद करके मुहं फाड़ते हुए लम्बी सांस ले तब भी रोगी के जीवन पर ख़तरा समझें.
९-यदि कुत्ता किसी ऐसे घर में , जहाँ कोई रोगी हो, किसी शव का कोई अंग या कोई रस्सी लेकर आ जाए तो समझिये रोगी उसी दिन मर जाएगा.
१०-यदि कुत्ता किसी का जूता लेकर भाग जाए या किसी अन्य का जूता कहीं से ले आये तो ये उस घर में चोरी का संकेत है.

Loading comments...