0:00 / 0:00

15 seconds

15 seconds

भाजपा पार्षद ABVP कार्यकर्ता के बीच हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस को की शिकायत,

1 year ago
41

भाजपा पार्षद ABVP कार्यकर्ता के बीच हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस को की शिकायत,

उज्जैन में भाजपा पार्षद गब्बर भाटी और अमित गेहलोत नामक युवक के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल घटना ढाबा रोड की बताई जा रही है। यहां मामूली कहासुनी पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा पार्षद गब्बर भाटी अमित गेहलोत नामक युवक को पीटने लगे। अमित ABVP का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। घटना को लेकर थाना खारा कुआं में भाजपा पार्षद के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है । तो वहीं भाजपा पार्षद का आरोप है कि युवक अपशब्द कह रहा था और जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को थाना खाराकुआ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना महाकाल सवारी के दौरान की बताई जा रही है। भाजपा पार्षद और युवक के बीच हुई मारपीट से सवारी में शामिल श्रद्धालु डरे सहमे नजर आए।

0 Comments

  • 0/2000