Description
प्रकृति-हम का मुख्य उद्देश्य है ‘‘प्रकृति को जाने, समझे और उससे बचाने का प्रयास करें”। प्रकृति को जानने, समझने और बचाने हेतु हम (मानव जाति) क्या-क्या योगदान दे सकते या प्रयास कर सकते है, के बारे में मानव जाति को जागरूक करना तथा उन्हें प्रकृति को समृद्ध बनाने में आप योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित करना है। इस चैनल के माध्यम से हम प्रकृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जो कि जन सामान्य को जानना व समझना आवश्यक है, को विभिन्न माध्यम (इंटरनेट, पुस्तक, संस्थानाओं की रिपोर्ट, समाचार पत्र, शोध पेपर आदि) से एकत्रित कर आपको हिन्दी भाषा व सरल रूप में बताना है। महात्मा गांधी ने कहा है कि ‘‘पृथ्वी हमें धरोहर के रूप में मिली है विरासत के रूप में नहीं‘‘। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि पृथ्वी हमें जिस रूप में मिली है उसी रूप में उसकों संरक्षित करने का प्रयास करें। आईये हम सब प्रकृति को बचाने में अपना योगदान करें तथा अपना व आने वाली पीढ़ी के जीवन को सृमद्ध बनाये।
Additional Details
Joined Dec 24, 2023
12 total views
1 video