Andhkaar se prakash ki aur

Andhkaar se prakash ki aur

1 Follower

Description

आप सभी का स्वागत है आपका अपने चैनल में जिसका नाम है अन्धकार से प्रकाश की ओर बच्चों के कोमल मन में बातों को गहराई तक पहुंचाने का तरीका कहानियों से बेहतर और क्या हो सकता है। खासकर, अन्धकार से प्रकाश की और, पंचतंत्र की कहानियां, जिसमें बेहतर सीख, संस्कार व जीवन में अच्छी चीजों की ओर बढ़ने की प्रेरणा मौजूद होती है इसके साथ साथ मुहावरे, लोकोत्तिया, और शिक्षाप्रद कहानियां भी लेकर आये है जो दोस्ती की अहमियत, व्यवहारिकता व नेतृत्व जैसी अहम बातों को सरल और आसान शब्दों में बच्चों तक पहुंचा कर उन पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं। शायद यही वजह है कि अक्सर बचपन में सुनी कहानियां और उनकी सीख जीवन के अहम पड़ाव में मार्ग दर्शक के रूप में भी काम कर जाती हैं।हम इस चैनल के माध्यम से अनेकों अनेक कहानियां लेकर आपके सामने प्रस्तुत है और आगे भी बहुत सारी कहानियां लेकर उपस्थित रहेंगे । आप इन कहानियों के माध्यम से बच्चों को खुशी देने और उनका मन बहलाने के साथ ही उनके अंदर नैतिकता व सदाचार के भाव को पहुंचा सकते हैं। तो देर किस बात की, अपने बच्चों को ये शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते हुए अपने बचपन में खो जाइए।

Additional Details

Joined Apr 21, 2023

9 total views

No videos