Adhoori Mohabbat, ek toote dil ki dastan // Episode-1 // Chubhta ateet // Manjeet Rajpoot

2 years ago
2

अधूरी मोहब्बत, एक टूटे दिल की दास्तां।
आरोही पूल के बाहर आई, जो पूरी गीली थी। अर्नव बिना पलक झपकाए आरोही को देखे जा रहा था। करीब 4 साल बाद आरोही और अर्नव मिल रहे थे और जब वे मिले तो एक-दूसरे की आंखों और पुरानी यादों में जैसे खो से गए। अर्नव की गर्म सांसे आरोही के दिल में हलचल मचा रही थी। अर्नव जो थोड़ी देर पहले उसे बङे ही प्यार से देख रहा था, अचानक उसका चेहरा लाल हो गया और चिल्लाकर बोला, " मेरी इस अधूरी मोहब्बत में बर्बाद होने के लिये तैयार हो जाओ आरोही । जो दर्द तुमने मुझे दिया है वही दर्द अब मैं तुम्हें सूत समेत लौटाऊंगा।" आखिर आरोही ने अर्नव के साथ ऐसा क्या किया था? क्या आरोही बेवफा है? अर्नव क्या करेगा आरोही के साथ ? जानने के लिए सुनें पूरी कहानी अधूरी मोहब्बत - एक टूटे दिल की दास्तान (Manjeet Rana) ।

By Manjeet Rana

🔴👉important notice🔴
🔴Disclaimer ➜
Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.

Loading comments...