Which person is dear to God? | Thought of pujya pandurang shastri athavale | Swadhyay Parivar

4 years ago
39

भगवान को कौन सा मनुष्य प्रिय है | #Thought of #pujyapandurangshastriathavale | #Swadhyaypariva

सुबह में इतना थका होता हु ५ बजे, में उठ ही नहीं पाता हु। लेकिन दादाजी ने एक विचार दिया है की भगवान को कोनसा मनुष्य पसंद है ? जो युद्ध करता है वही, में थका होता हु ,मेरा शरीर तैयार नहीं होता काम के लिए लेकिन तभी मन में विचार आता है, खड़ा हो, युद्ध कर तू सफल होगा तेरे पास भगवान की शक्ति है। हमारा दादाजी का विचार है , गीता का विचार है - तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:॥, खड़ा हो युद्ध कर में तेरे साथ हु। यह भावना से में खड़ा हो जाता हु और मेरी सारी थकान , मेरी सारी नींद गायब हो जाती है। मुझे पता ही नहीं चलता है की में किस तरह से काम करता हु, अभी मेने सन्डे को ऐसा किया की मेने पोस्ट कार्ड लिखने का शुरू किया , मुझे एक पोस्ट कार्ड लिखने के ४० पैसे मिलते है , में हर रोज १०० पोस्ट कार्ड लिख लेता हु तो मुझे ४० रुपये मिल जाते है। वह पैसा जमा करके में कम्प्यूटर का कोर्स करूँगा। मुझे पैसा कामना है ,लेकिन किस तरह से निति से कमाना है। में अनीति से भी पैसा कमा सकता हु लेकिन दादाजी ने विचार दिए है की एक रूपया भी हराम का है, एक रूपया भी बिना मेहनत का है तो में उन्हें उठा नहीं पाता हु। उसको छू ने की तो बात दूर में उसको देख भी नहीं सकता हु। अगर मेने गलती से भी छू लिया तो में रात को सो नहीं पाता हु, ऐसा विचार हमें दादाजी ने दिया है।

जय योगेश्वर 🙏

Loading comments...