Rajasthani Folk Singer Dappu Khan Last Rites

4 years ago
1

राजपुताना कि सांझा संस्कृति जिसमें लंगा मंगनियार मिरासी जैसी जातिया जिन्होंने पीढ़ियों पीढ़ियों तक दिल खोलकर एक कौम के लिए गाया, उनकी ह्रदय विदारक गायकी हमे झकझोर देती है.....

लंगा मंगनियार मिरासी यह मात्र जातियाँ नहीं है राजपूत समाज कि पहचान और संस्कृति का विशेष भाग है यह सब धर्म जाति से ऊपर उठकर कदम ताल करने का इतिहास है जिसमें राजतंत्र से लोकतंत्र मे लौटने 75 साल बाद भी जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल के ह्रदय मे जुग जुग जीवो जैसाण धणी कि रागनी घूमती है.....

दपु खान जैसे कितने लोगो ने इस साँझा संस्कृति को पीढ़ियों पीढ़ियों तक अपने कमायचे के बल पर जिन्दा रखा होगा...

मैं कृतज्ञ हूं ऐसे लोगो का जो इस संस्कृति को जिन्दा रखते है....

मूमल गीत के लिए विख्यात, लोकवाद्य कमायचा के माहिर दपु खान ने अपने हुनर से प्रदेश के लोक संगीत को देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाई।

Loading comments...