SARAN:गंडामन कांड की सातवीं बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि, 23 बच्चों की गई थी जान

3 years ago
1

SARAN:गंडामन कांड की सातवीं बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि, 23 बच्चों की गई थी जान

मशरक (सारण)धर्मासती गंडामन में एमडीएम हादसे में मरे 23 बच्चों की सातवीं बरसी मनाई गई। लोगों के चेहरे गमगीन थे। इसी दिन जहरीला भोजन खाने के बाद उनके जिगर के टुकड़ों ने हमेशा के लिए आंखें मूंद ली थीं। गांव के लोगों के चेहरों पर दर्द आज भी ताजा था। हालांकि उनके दर्द में शरीक होने सारण के कमिश्नर या जिलाधिकारी नहीं पहुंच सके। इसका मलाल गंडामन गांव के लोगों को था। गांव वालों समेत परिजनों के द्वारा मासूमों को याद कर आंखें भर आईं।आपको बता दें कि सात वर्ष पहले 16 जुलाई 2013 को मशरक प्रखंड के धरमासती बाजार के पास गंडामन गाव के सामुदायिक भवन में चल रहें प्राथमिक विद्यालय में बन रहें मध्यारण भोजन को खाने से 23 छोटे छोटे मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी । इस दर्दनाक हादसे के सातवें साल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलतें बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लाॅक डाउन की घोषणा की गई है जिसके कारण वहां आयोजित कार्यक्रम सादे तरीके से मनायी गयी। परिजनों द्वारा हवन पूजा पाठ कर मृतक बच्चों के बनें स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर मोमबत्ती जलाकर बच्चों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी ने हवन पूजा में भी भाग लिया। जिसमें एमडीएम डीपीओ संजय कुमार ठाकुर, मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, जदयू नेता व बनियापुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा,भाजपा नेता उपेंद्र सिंह,जिला पार्षद पुष्पा सिंह, बीरबल प्रसाद, सरपंच उमाकांत तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, संतोष सिंह,द्वारिका सिंह समेत दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया तथा मृत बच्चो के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं मृतक के परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा हवन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने भाग लिया ।

Loading comments...