हलाल सर्टिफिकेशन' पर सीएम योगी के बैन के बाद सियासी उबाल आ गया है.

15 hours ago
3

हलाल सर्टिफिकेशन' पर सीएम योगी के बैन के बाद सियासी उबाल आ गया है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे शरीयत के हिसाब से गलत बताया, पर आतंकवाद में पैसे के इस्तेमाल की बात से असहमति जताई. सपा प्रवक्ता सुनील सिंह 'साजन' ने पलटवार करते हुए सीएम को इतिहास पढ़ने और धर्म के नाम पर चंदा चोरी और आरक्षण छीनने का आरोप लगायासीएम योगी आदित्यनाथ के 'हलाल सर्टिफिकेशन' पर दिए बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. समाजवादी पार्टी और कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी के बयान पर कहा कि 'हलाल सर्टिफिकेट' देने का सिलसिला शरीयत की रौशनी में सरासर गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि मजहब की आड़ में पैसा कमाया जा रहा है. मौलाना रजवी ने यह भी कहा कि वह सीएम की इस बात से सहमत नहीं हैं कि यह पैसा आतंकवाद के लिए खर्च किया जा रहा है.

Loading comments...