सपा नेता आजम खां ने कहा कि दीये रोशन किए जाते हैं

2 days ago
8

सपा नेता आजम खां ने कहा कि दीये रोशन किए जाते हैं। उनका मकसद उजाला देना और नफरत मिटाना होता है। उन्होंने कहा कि मुलाकात करने वालों को पता है कि मेरे साथ गलत हुआ है। उनकी हमदर्दी मेरे लिए दवा का काम कर रही है।सपा नेता आजम खां ने दिवाली के मौके पर कहा कि दीये जलते नहीं है बल्कि रोशन किए जाते हैं। जो लोग दीये जलाते हैं वह कुछ भी जला सकते हैं। रोशन किए गए दीये लोगों को ठंडक पहुंचाते हैं। सपा नेता ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो दीये रोशन किए जाते हैं उनका मकसद उजाला देना होता है

Loading comments...