केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने मुसलमानों

5 days ago
10

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया है। बिहार में वोटिंग से पहले उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। केंद्रीय मंत्री बिहार के अरवल जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों को ‘नमक हराम’ बता दिया। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि मुसलमान आयुष्मान योजना का उपकार नहीं मानते हैं।गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है लेकिन मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। एक मौलवी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि आयुष्मान कार्ड मिला तो उन्होंने कहा कि हां मिला। मैंने पूछा कि हिंदू-मुसलमान हुआ तो उन्होंने कहा कि नहीं हुआ। मैंने कहा बहुत अच्छा। मैंने पूछा कि आपने हमको वोट दिया तो उन्होंने कहा कि हां दिया था।

Loading comments...