परमेश्वर-->यहोवा->परमेश्वर का पुत्र---> यीशु कौन है????

7 days ago
25

1 परमेश्वर कौन है बाइबिल के अनुसार 2 पिता परमेश्वर कौन है बाइबिल के अनुसार ? 3 यहोवा कौन है ?
4 परमेश्वर का पुत्र कौन है बाइबिल के अनुसार ? 5 यीशु कौन है बाइबिल के अनुसार ? 6 क्या हमारा परमेश्वर खुदा है 7 पवित्र आत्मा कौन है बाइबिल के अनुसार ? 8 ईसा इस्लाम मे कौन है Īsā 9 Christian बाइबिल के अनुसार ? 10 क्या यीशु ईसाई है? 11 क्रिस्टानिटी क्या है
1 परमेश्वर कौन है बाइबिल के अनुसार
सृष्टिकर्ता/सिरजनहार…भजन संहिता 146:6 वह आकाश और पृथ्वी और समुद्र और उन में जो कुछ है, सब का कर्ता है; और वह अपना वचन सदा के लिये पूरा करता रहेगा।
प्रकृति पर नियंत्रण.... यशायाह 29:6.सेनाओं का यहोवा अचानक बादल गरजाता, भूमि को कम्पाता, और महाध्वनि करता, बवण्डर और आंधी चलाता, और नाश करने वाली अग्नि भड़काता हुआ उसके पास आएगा।
2 पिता परमेश्वर कौन है बाइबिल के अनुसार ?
बाइबिल के अनुसार कोई भी पिता परमेश्वर नहीं है, लेकिन हम पिता के रूप में एक ही परमेश्वर को संबोधित करने के लिए प्रार्थनाओं में परमेश्वर को पिता परमेश्वर के रूप में कहते हैं, लेकिन अपनी प्रार्थनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमें योहोवा परमेश्वर के रूप में संबोधित करना चाहिए क्योंकि योहोवा उस परमेश्वर का नाम है।
3 यहोवा कौन है ?
उत्पत्ति 3:22 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, मनुष्य भले बुरे का ज्ञान पाकर हम में से एक के समान हो गया है: इसलिये अब ऐसा न हो, कि वह हाथ बढ़ा कर जीवन के वृक्ष का फल भी तोड़ के खा ले और सदा जीवित रहे निर्गमन 6:3 मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर के नाम से इब्राहीम, इसहाक, और याकूब को दर्शन देता था, परन्तु यहोवा के नाम से मैं उन पर प्रगट न हुआ
4 परमेश्वर का पुत्र कौन है बाइबिल के अनुसार ?
प्रेरितों के काम 10:36 तो जिसे पिता ने पवित्र ठहराकर जगत में भेजा है, तुम उस से कहते हो कि तू निन्दा करता है, इसलिये कि मैं ने कहा, मैं परमेश्वर का पुत्र हूं
1 कुरिन्थियों 15:21 क्योंकि जब मनुष्य के द्वारा मृत्यु आई; तो मनुष्य ही के द्वारा मरेहुओं का पुनरुत्थान भी आया।
रोमियो 1:4 और पवित्रता की आत्मा के भाव से मरे हुओं में से जी उठने के कारण सामर्थ के साथ परमेश्वर का पुत्र ठहरा है
रोमियो 8:9 परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है, तो तुम शारीरिक दशा में नहीं, परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं तो वह उसका जन नहीं
5 यीशु कौन है बाइबिल के अनुसार ?
यशायाह 11:2 और यहोवा की आत्मा, बुद्धि और समझ की आत्मा, युक्ति और पराक्रम की आत्मा, और ज्ञान और यहोवा के भय की आत्मा उस पर ठहरी रहेगी
1 तीमुथियुस 2:5-8 क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है6 जिस ने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दे दिया; ताकि उस की गवाही ठीक समयों पर दी जाए। तीमुथियुस 2:51
1 तीमुथियुस 3:16 और इस में सन्देह नहीं, कि भक्ति का भेद गम्भीर है; अर्थात वह जो शरीर में प्रगट हुआ, आत्मा में धर्मी ठहरा, स्वर्गदूतों को दिखाई दिया, अन्यजातियों में उसका प्रचार हुआ, जगत में उस पर विश्वास किया गया, और महिमा में ऊपर उठाया गया
1 पतरस 2:24 वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए
कुलुस्सियों 1:15-16 वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारी सृष्टि में पहिलौठा है16 क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई, स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की, देखी या अनदेखी, क्या सिंहासन, क्या प्रभुतांए, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिये सृजी गई हैं
6 क्या हमारा परमेश्वर खुदा है
हमारा परमेश्वर खुदा नहि है । नहि भाई और बहन महान षड्यंत्र इस के पीछे बाइबिल में स्थित है (परमेश्वर, योहोवा, यीशु, पवित्र आत्मा) के अनुसार कोई और नहीं
7 पवित्र आत्मा कौन है बाइबिल के अनुसार ?
यूहन्ना 14:26 परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा
1 कुरिन्थियों 2:10-11 परन्तु परमेश्वर ने उन को अपने आत्मा के द्वारा हम पर प्रगट किया; क्योंकि आत्मा सब बातें, वरन परमेश्वर की गूढ़ बातें भी जांचता है
8 ईसा इस्लाम मे कौन है Īsā
इस्लाम में एक चरित्र ईसा है, लेकिन वह बाइबिल का यीशु नहीं है, ईसा अल्लाह के सबसे महान पैगंबर और दूतों में से एक है अल्लाह द्वारा उठाया गया नहीं, क्रूस पर चढ़ा हुआ …..Quran 4:157-158

9 Christian बाइबिल के अनुसार ?
बाइबिल में हिंदी में मसीही का उल्लेख किया गया है लेकिन अंग्रेजी में ईसाई (christian)शब्द का उल्लेख किया गया है
प्रेरितों के काम 11:26 और जब उन से मिला तो उसे अन्ताकिया में लाया, और ऐसा हुआ कि वे एक वर्ष तक कलीसिया के साथ मिलते और बहुत लोगों को उपदेश देते रहे, और चेले सब से पहिले अन्ताकिया ही में मसीही कहलाए प्रेरितों के काम 26:28
10 क्या यीशु ईसाई है?
यूहन्ना 9:5 जब तक मैं(यीशु) जगत में हूं, तब तक जगत की ज्योति हूं
प्रकाशित वाक्य 1:18 मैं(यीशु) मर गया था, और अब देख; मैं युगानुयुग जीवता हूं; और मृत्यु और अधोलोक की कुंजियां मेरे ही पास हैं

11 क्रिस्टानिटी क्या है ?
बाइबिल और क्रिस्टानिटी में बाइबिल का उल्लेख बाइबिल में समर्थित नहीं है
1 Peter 2:24 वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।
हम प्रभु में विश्वास करते हैं . इसलिए हम विश्वासियों हैं मत्ती 21:21 यूहन्ना 2:11 रोमियो 3:25 रोमियो 10:9 रोमियो 10:13
12 ट्रिनिटी क्या है ?
यूहन्ना 3:36जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है॥
1 पतरस 3:18 इसलिये कि मसीह ने भी, अर्थात अधमिर्यों के लिये धर्मी ने पापों के कारण एक बार दुख उठाया, ताकि हमें परमेश्वर के पास पहुंचाए: वह शरीर के भाव से तो घात किया गया, पर आत्मा के भाव से जिलाया गया।
13 प्रभु कोन है बाइबल के लिए?
प्रभु का अर्थ है यीशु को केंद्रीय आंकड़ा के रूप में, लेकिन सभी प्रार्थनाओं को यीशु के नाम के लिए केंद्रीय व्यक्ति होना चाहिए, सख्त अर्थ में प्रभु का अर्थ केवल "मास्टर" या "सर," प्रभु "का अर्थ है, विशेष रूप से हिंदी बाइबिल में यीशु के लिए उपयोग किया जाता है

https://www.youtube.com/channel/UCsaOh_7_6VoKYUO_YWjpGdQ

Loading comments...