भारत की स्कूली संस्कृति पर हमला: हिंदू बच्चों को साधन बनाकर फैलाया जा रहा हिंदू-विरोध

20 days ago

हिंदू पहचान मिटाने के इरादे से स्कूली संस्कृति को हथियार बनाया जा रहा है। धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतीकों को लेकर हिंदू छात्रों को तंग करना, डराना और प्रताड़ित करना अब भारतीय स्कूलों में आम हो गया है।

कई बार उन पर दबाव डाला जाता है कि वे अब्राहमिक रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करें।
शिक्षक और सहपाठी हिंसा तक का सहारा लेकर हिंदू बच्चों को धमकाते हैं।

वाम-उदारवादी तंत्र इस एजेंडे को “सेक्युलरिज़्म” और “धार्मिक विविधता” कहकर सही ठहराता है, और विरोध करने वालों को “हिंदुत्व वर्चस्ववादी” बताकर खारिज कर देता है।

सुनियोजित तरीके से हिंदू छात्रों को उनकी सांस्कृतिक-सभ्यतागत जड़ों से काटकर भारत-विरोधी विमर्श की ओर मोड़ा जा रहा है।

असल में, यह शिक्षा प्रणाली को मोहरा बनाकर हिंदू धर्म, संस्कृति और सभ्यता को कमजोर करने की संगठित कोशिश है।

Loading comments...