ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ Ye Rat Ye Chandni Phir Kahan (Jaal)-Cover Umakant Mishra

1 day ago
12

Film: जाल-(Jaal)
Singer-हेमंत कुमार-(Hemant Kumar)
Cover-Umakant Mishra
ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ
ये रात...

पेड़ों की शाखों पे सोई सोई चाँदनी
तेरे खयालों में खोई खोई चाँदनी
और थोड़ी देर में थक के लौट जाएगी
रात ये बहार की फिर कभी न आएगी
दो एक पल और है ये समा, सुन जा...

लहरों के होंठों पे धीमा धीमा राग है
भीगी हवाओं में ठंडी ठंडी आग है
इस हसीन आग में तू भी जलके देखले
ज़िंदगी के गीत की धुन बदल के देखले
खुलने दे अब धड़कनों की ज़ुबाँ, सुन जा...

Loading comments...