Hum Chhod Chale Hain-हम छोड़ चले हैं महफ़िल को(Mukesh)-Cover Umakant Mishra

19 days ago
8

हम छोड़ चले हैं महफ़िल को याद आये कभी तो मत रोना - ham chho.D chale hai.n mahafil ko
Film: जी चाहता हैँ-(Ji Chahta Hai), Original Singer Mukesh, Cover Umakant Mishra
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को याद आये कभी तो मत रोना
इस दिल को तसल्ली दे देना, घबराये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को ...

एक ख़्वाब सा देखा था हमने
जब आँख खुली वो टूट गया
ये प्यार अगर सपना बनकर
तड़पाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को

तुम मेरे ख़यालों में खोकर
बरबाद न करना जीवन को
जब कोई सहेली बात तुम्हें
समझाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को

Loading comments...