Zubaan Pe Dard Bhari Dasta-ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई (Maryada1971) Mukesh

26 days ago
8

Title: ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई
Film: मर्यादा-(Maryada)
Singer: मुकेश-(Mukesh)
Cover: Umakant Mishra
ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई
बहार आने से पहले ख़्हिज़ाँ चली आई

ख़्हुशी की चाह में मैं ने उठाये रंज बड़े -२
मेरा नसीब की मेरे क़दम जहाँ भी पड़े
ये बदनसीबी मेरी भी वहाँ चली आई
ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई

उदास रात है वीरान दिल की महफ़िल है -२
न हम्सफ़र है कोई और न कोई मंज़िल है
ये ज़िंदगी मुझे लेकर कहाँ चली आई
ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई
बहार आने से पहले ख़्हिज़ाँ चली आई
ज़ुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई

Loading comments...