तू आता है सीने में-Koun Tujhe Yun Pyar Karega- by Umakant Mishra

22 days ago
19

Movie: M.S. Dhoni: The Untold Story
Original Singer: Palak Muchhal
Singer in Video- Umakant Mishra
Dancer in Video- Soubhagya Laxmi Mishra
तू आता है सीने में
जब जब सांसें भरती हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसे उडती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ

मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके
मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों की तुझे ख़बर क्या बेखबर
मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूं प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ

Loading comments...