Yahi Re Yahi re याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे Dance Urmila Matondkar Cover Soubhagya Laxmi

1 month ago
8

याई रे याई रे जोर लगाके नाचे रे
याई रे याई रे मिलके धूम मचाई रे
चल मेरे संग संग लेले दुनिया के रंग
होजा रंगीला रे, रंग रंग रंगीला रे

इतने चेहरों में अपने चेहरे की पेहचान तो हो
पेहचान तो हो
बड़े बड़े नामों में अपना भी नामोनिशान तो हो
पेहचान तो हो
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नयी रात हो
हर घडी बस ख़ुशी साथ हो

अरे यारों मेरे पास तो आओ
मेरी मुश्किल दूर भगाओ
कॉडबरीस बोले मैं मीठा हूँ
अमूल बोले मैं मीठा हूँ
हॉर्लिक्स बोले मैं अच्छा हूँ
कॉम्प्लान बोले मैं अच्छा हूँ
क्या सबने सोचा मैं बच्चा हूँ
चोकोलेट खाने में टेंशन है
दूध पीने में टेंशन है
टेंशन टेंशन टेंशन

लानत है जी उसपर दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अंदाज़ को ना जाने
माथे या हाथों पे
चाँद या तारों में
किस्मत को ढूँढें पर खुद में क्या है ये ना जाने
खुद पे ही हमको यकीन हो
मुश्किलें राह की आसान हो
दोनों हाथों में ये जहां हो

Loading comments...