गरीब से अमीर -

26 days ago
1

गरीब से अमीर - एक प्रेरणादायक कहानी रामू एक छोटे से गाँव में रहता था। उसके पास न तो खेत था और न ही कोई बड़ा साधन। पिता मज़दूरी करते थे और घर च लाना भी मुश्किल था। रामू पढ़ाई में तेज़ था, लेकिन पैसों की कमी के कारण अक्सर किताबें भी नहीं खरीद पाता था। फिर भी उसने हार नहीं मानी। गाँव के स्कूल की लाइब्रेरी से किताबें पढ़ता और खाली समय में दूसरों के बच्चों को पढ़ाकर कुछ पैसे कमाने लगा। धीरे-धीरे उसने कंप्यूटर सीखना शुरू किया। इंटरनेट के जरिए उसने ऑ नलाइन काम करना सीखा और फ्रीलांसिंग में हाथ आज माया।

Loading comments...