Premium Only Content
Miracle done by apstles in new testament
नए नियम में प्रेरित कई चमत्कार किए
I पतरस कई चमत्कार किए
1 प्रेरितों के काम 5:15-16 यहां तक कि लोग बीमारों को सड़कों पर ला लाकर, खाटों और खटोलों पर लिटा देते थे, कि जब पतरस आए, तो उस की छाया ही उन में से किसी पर पड़ जाए।16 और यरूशलेम के आस पास के नगरों से भी बहुत लोग बीमारों और अशुद्ध आत्माओं के सताए हुओं का ला लाकर, इकट्ठे होते थे, और सब अच्छे कर दिए जाते थे॥
2 प्रेरितों के काम 9:32-34 और ऐसा हुआ कि पतरस हर जगह फिरता हुआ, उन पवित्र लोगों के पास भी पहुंचा, जो लुद्दा में रहते
प्रेरितों के काम 9:33-43 वहां उसे ऐनियास नाम झोले का मारा हुआ एक मनुष्य मिला, जो आठ वर्ष से खाट पर पड़ा था।34 पतरस ने उस से कहा; हे ऐनियास! यीशु मसीह तुझे चंगा करता है; उठ, अपना बिछौना बिछा; तब वह तुरन्त उठ खड़ हुआ।35 और लुद्दा और शारोन के सब रहने वाले उसे देखकर प्रभु की ओर फिरे॥
3 प्रेरितों के काम 9:36-43 याफा में तबीता अर्थात दोरकास नाम एक विश्वासिनी रहती थी, वह बहुतेरे भले भले काम और दान किया करती थी।37 उन्हीं दिनों में वह बीमार होकर मर गई; और उन्होंने उसे नहला कर अटारी पर रख दिया।38 और इसलिये कि लुद्दा याफा के निकट था, चेलों ने यह सुनकर कि पतरस वहां है दो मनुष्य भेजकर उस ने बिनती की कि हमारे पास आने में देर न कर।39 तब पतरस उठकर उन के साथ हो लिया, और जब पहुंच गया, तो वे उसे उस अटारी पर ले गए; और सब विधवाएं रोती हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।
40 तब पतरस ने सब को बाहर कर दिया, और घुटने टेककर प्रार्थना की; और लोथ की ओर देखकर कहा; हे तबीता उठ: तब उस ने अपनी आंखे खोल दी; और पतरस को देखकर उठ बैठी
II फिलिप प्रेरितों द्वारा चमत्कार
4 प्रेरितों के काम 8:5-40 और फिलेप्पुस सामरिया नगर में जाकर लोगों में मसीह का प्रचार करने लगा।
प्रेरितों के काम 8:6 और जो बातें फिलेप्पुस ने कहीं उन्हें लोगों ने सुनकर और जो चिन्ह वह दिखाता था उन्हें देख देखकर, एक चित्त होकर मन लगाया।
प्रेरितों के काम 8:7क्योंकि बहुतोंमें से अशुद्ध आत्माएं बड़े शब्द से चिल्लाती हुई निकल गई, और बहुत से झोले के मारे हुए और लंगडे भी अच्छे किए गए।
III पॉल प्रेरितों द्वारा चमत्कार
5 प्रेरितों के काम 13:6-52 और उस सारे टापू में होते हुए, पाफुस तक पहुंचे: वहां उन्हें बार-यीशु नाम एक यहूदी टोन्हा और झूठा भविष्यद्वक्ता मिला।
प्रेरितों के काम 13:7 वह सिरिगयुस पौलुस सूबेदार के साथ था, जो बुद्धिमान पुरूष था: उस ने बरनबास और शाऊल को अपने पास बुलाकर परमेश्वर का वचन सुनना चाहा
प्रेरितों के काम 13:8 परन्तु इलीमास टोन्हे ने, क्योंकि यही उसके नाम का अर्थ है उन का साम्हना करके, सूबेदार को विश्वास करने से रोकना चाहा।
प्रेरितों के काम 13:9 तब शाऊल ने जिस का नाम पौलुस भी है, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो उस की ओर टकटकी लगाकर कहा।
प्रेरितों के काम 13:10 हे सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए शैतान की सन्तान, सकल धर्म के बैरी, क्या तू प्रभु के सीधे मार्गों को टेढ़ा करना न छोड़ेगा
प्रेरितों के काम 13:11 अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अन्धा रहेगा और सूर्य को न देखेगा: तब तुरन्त धुन्धलाई और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा, ताकि कोई उसका हाथ पकड़ के ले चले
6 प्रेरितों के काम 20:7-12 9 और यूतुखुस नाम का एक जवान खिड़की पर बैठा हुआ गहरी नींद से झुक रहा था, और जब पौलुस देर तक बातें करता रहा तो वह नींद के झोंके में तीसरी अटारी पर से गिर पड़ा, और मरा हुआ उठाया गया। 12 और वे उस लड़के को जीवित ले आए, और बहुत शान्ति पाई
7 प्रेरितों के काम 28:8 पुबलियुस का पिता ज्वर और आंव लोहू से रोगी पड़ा था: सो पौलुस ने उसके पास घर में जाकर प्रार्थना की, और उस पर हाथ रखकर उसे चंगा किया
प्रेरितों के काम 28:9 जब ऐसा हुआ, तो उस टापू के बाकी बीमार आए, और चंगे किए गए।
8 प्रेरितों के काम 19:11 और परमेश्वर पौलुस के हाथों से सामर्थ के अनोखे काम दिखाता था
प्रेरितों के काम 19:12 यहां तक कि रूमाल और अंगोछे उस की देह से छुलवाकर बीमारों पर डालते थे, और उन की बीमारियां जाती रहती थी; और दुष्टात्माएं उन में से निकल जाया करती थीं
9 प्रेरितों के काम 16:14-18 वह बहुत दिन तक ऐसा ही करती रही, परन्तु पौलुस दु:खित हुआ, और मुंह फेर कर उस आत्मा(दुष्टात्मा) से कहा, मैं तुझे यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देता हूं, कि उस में से निकल जा और वह उसी घड़ी निकल गई
10 प्रेरितों के काम 14:9 वह पौलुस को बातें करते सुन रहा था और इस ने उस की ओर टकटकी लगाकर देखा कि इस को चंगा हो जाने का विश्वास है
प्रेरितों के काम 14:10 और ऊंचे शब्द से कहा, अपने पांवों के बल सीधा खड़ा हो: तब वह उछलकर चलने फिरने लगा
प्रेरितों के काम 14:11 लोगों ने पौलुस का यह काम देखकर लुकाउनिया भाषा में ऊंचे शब्द से कहा; देवता हमारे पास उतर आए हैं
11 प्रेरितों के काम 13:8 परन्तु इलीमास टोन्हे ने, क्योंकि यही उसके नाम का अर्थ है उन का साम्हना करके, सूबेदार को विश्वास करने से रोकना चाहा 11 अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अन्धा रहेगा और सूर्य को न देखेगा: तब तुरन्त धुन्धलाई और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा, ताकि कोई उसका हाथ पकड़ के ले चले।
-
1:02:49
TheCrucible
2 hours agoThe Extravaganza! EP: 70 (12/04/25)
47.8K9 -
2:59:04
Redacted News
3 hours agoBREAKING! PIPE BOMB SUSPECT BRIAN COLE ARRESTED, FBI COVER-UP GOES NUCLEAR | Redacted News
139K44 -
35:24
Stephen Gardner
2 hours ago🔥Tucker's BOMBSHELL warning + Trump FBI Makes BIG ARREST!!
31.5K34 -
1:16:48
vivafrei
5 hours agoFBI Announces ARREST of Suspected Pipe Bomber! Judge Boasberg Should be IMPEACHED! & MORE!
82.4K59 -
34:26
Misfits Mania
9 hours ago $14.22 earnedMISFITS MANIA: Launch Press Conference
161K24 -
33:29
Donald Trump Jr.
8 hours agoLive With FBI Director Kash Patel, Breaking News!! | Triggered Ep.297
251K252 -
1:22:59
The Quartering
5 hours agoJ6 Pipe Bomber Arrested, Candace Owens TPUSA Debate Predictions & My Staff Caused A Lawsuit!
114K62 -
LIVE
Dr Disrespect
8 hours ago🔴LIVE - DR DISRESPECT - WARZONE x BLACK OPS 7 - SEASON 1 INTEGRATION
950 watching -
26:36
Jasmin Laine
3 hours agoTrump SILENCES Liberal Canada—CEO’s Oval Office Bombshell STUNS Ottawa
15.4K14 -
27:03
The Kevin Trudeau Show Limitless
1 day agoThey're Not Hiding Aliens. They're Hiding This.
25.5K35