Premium Only Content

पुराने नियम में एलिय्याह और एलीशा द्वारा चमत्कार
1 यहोवा का दूत ने एलिय्याह(Elijah) को रोटी और पानी दिया
1 राजा 19:1-16 8 तब उसने उठ कर खाया पिया; और उसी भोजन से बल पाकर चालीस दिन रात चलते चलते परमेश्वर के पर्वत होरेब को पहुंचा। 11 उसने कहा, निकलकर यहोवा के सम्मुख पर्वत पर खड़ा हो। और यहोवा पास से हो कर चला, और यहोवा के साम्हने एक बड़ी प्रचण्ड आन्धी से पहाड़ फटने और चट्टानें टूटने लगीं, तौभी यहोवा उस आन्धी में न था; फिर आन्धी के बाद भूंईडोल हूआ, तौभी यहोवा उस भूंईडोल में न था। 12 फिर भूंईडोल के बाद आग दिखाई दी, तौभी यहोवा उस आग में न था; फिर आग के बाद एक दबा हुआ धीमा शब्द सुनाईं दिया।
2 यहोवा हन्ना की कोख खोला
1 शमूएल 1:4-5 और जब जब एल्काना मेलबलि चढ़ाता था तब तब वह अपनी पत्नी पनिन्ना को और उसके सब बेटे-बेटियों को दान दिया करता था 5 परन्तु हन्ना को वह दूना दान दिया करता था, क्योंकि वह हन्ना से प्रीति रखता था; तौभी यहोवा ने उसकी कोख बन्द कर रखी थी। 1 शमूएल 2:20-21 20 और एली ने एल्काना और उसकी पत्नी को आशीर्वाद देकर कहा, यहोवा इस अर्पण किए हुए बालक की सन्ती जो उसको अर्पण किया गया है तुझ को इस पत्नी से वंश दे; तब वे अपने यहां चले गए।
एलिय्याह(Elijah) ….. MIRRACLE
3 बारिश नहीं हुई यह तीन साल और छह महीने/ कौवे उसके पास रोटी और मांस लाया / कुप्पी का तेल / बालक जी उठा
1 राजा 16:30-33 30 और ओम्री के पुत्र अहाब ने उन सब से अधिक जो उस से पहिले थे, वह कर्म किए जो यहोवा की दृष्टि में बुरे थे। 33 और अहाब ने एक अशेरा भी बनाया, वरन उसने उन सब इस्राएली राजाओं से बढ़ कर जो उस से पहिले थे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा को क्रोध दिलाने के काम किए।
1 राजा 17:9-24 और तिशबी एलिय्याह जो गिलाद के परदेसियों में से था उसने अहाब से कहा, इस्राएल का परमेश्वर यहोवा जिसके सम्मुख मैं उपस्थित रहता हूँ, उसके जीवन की शपथ इन वर्षों में मेरे बिना कहे, न तो मेंह बरसेगा, और न ओस पड़ेगी। 14 क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि जब तक यहोवा भूमि पर मेंह न बरसाएगा तब तक न तो उस घड़े का मैदा चुकेगा, और न उस कुप्पी का तेल घटेगा 23 तब एलिय्याह बालक को अटारी पर से नीचे घर में ले गया, और एलिय्याह ने यह कहकर उसकी माता के हाथ में सौंप दिया, कि देख तेरा बेटा जीवित है।
4 प्रार्थना की और आग बादल से आ गई और जली हुई सिपाहि 2 राजा 1:8-16
5 जल दो भाग हो गया
2 राजा 2:8 तब एलिय्याह ने अपनी चद्दर पकड़ कर ऐंठ ली, और जल पर मारा, तब वह इधर उधर दो भाग हो गया; और वे दोनों स्थल ही स्थल पार उतर गए ……………Elijah
एलीशा….. ELISHA........ MIRACLE
8 जल दो भाग हो गया और पार हो गया 2 राजा 2:14
9 यरीहो में पानी जल के सोते भूमि गर्भ गिरानेवाली । और उस में नमक डालकर कहा जिस से वह फिर कभी मृत्यु वा गर्भ गिरने का कारण न होगा 2 राजा 2:18-23:18-23
10 एक हांड़ी तेल बढ़ोतरी 2 राजा 4:1-7
11 कोख खोला और बालक मरा और जी उठा
2 राजा 4:8-37 13 तब उसने गेहजी से कहा, इस से कह, कि तू ने हमारे लिये ऐसी बड़ी चिन्ता की है, तो तेरे लिये क्या किया जाए? क्या तेरी चर्चा राजा, वा प्रधान सेनापति से की जाए? उसने उत्तर दिया मैं तो अपने ही लोगों में रहती हूँ।14 फिर उसने कहा, तो इसके लिये क्या किया जाए? गेहजी ने उत्तर दिया, निश्चय उसके कोई लड़का नहीं, और उसका पति बूढ़ा है। 17 और स्त्री को गर्भ रहा, और वसन्त ऋतु का जो समय एलीशा ने उस से कहा था, उसी समय जब दिन पूरे हुए, तब उसके पुत्र उत्पन्न हुआ। 32 जब एलीशा घर में आया, तब क्या देखा, कि लड़का मरा हुआ उसकी खाट पर पड़ा है।33 तब उसने अकेला भीतर जा कर किवाड़ बन्द किया, और यहोवा से प्रार्थना की।
12 सौ मनुष्य की खाना खिलाना
2 राजा 4:40-43 43 उसके टहलुए ने कहा, क्या मैं सौ मनुष्यों के साम्हने इतना ही रख दूं? उसने कहा, लोगों को दे दे कि खएं, क्योंकि यहोवा यों कहता है, उनके खाने के बाद कुछ बच भी जाएगा
7 नामान कोढ़ का ठीक हो गया
2 राजा 5:1-15 9 तब नामान घोड़ों और रथों समेत एलीशा के द्वार पर आकर खड़ा हुआ।10 तब एलीशा ने एक दूत से उसके पास यह कहला भेजा, कि तू जा कर यरदन में सात बार डुबकी मार, तब तेरा शरीर ज्यों का त्यों हो जाएगा, और तू शुद्ध होगा।
13 एलीशा का सेवक गेहजी श्वेत कोढ़ी हो जाना
2 राजा 5:16-27 27 इस कारण से नामान का कोढ़ तुझे और तेरे वंश को सदा लगा रहेगा। तब वह हिम सा श्वेत कोढ़ी हो कर उसके साम्हने से चला गया।
14 एलीशा का लोहा पानी पर तैरने लगा
2 राजा 6:1-7 5 परन्तु जब एक जन बल्ली काट रहा था, तो कुल्हाड़ी बेंट से निकल कर जल में गिर गई; सो वह चिल्ला कर कहने लगा, हाय! मेरे प्रभु, वह तो मंगनी की थी।
15 तब एलीशा ने यह प्रार्थना की, और यहोवा, इसकी आंखें खोल दी कि देख सके 2 राजा 6:13-17
16 आंखें बंद करना 2 राजा 6:18-20
17 हजाएल के भविष्य की भविष्यवाणी कि 2 राजा 8:1-12
18 एलीशा की हड्डी को छूकर मृत, मृत व्यक्ति को जीवन में उठा
2 राजा 13:20-21 21 लोग किसी मनुष्य को मिट्ठी दे रहे थे, कि एक दल उन्हें देख पड़ा तब उन्होंने उस लोथ को एलीशा की कबर में डाल दिया, और एलीशा की हड्डियों के छूते ही वह जी उठा, और अपने पावों के बल खड़ा हो गया।
-
GrimmHollywood
4 hours ago🔴LIVE • GRIMM'S TUESDAY FRIGHT NIGHT • STARRING GRIMM HOLLYWOOD • NO, I'M NOT HUMAN PART 1 •
18.5K1 -
1:21:01
Flyover Conservatives
11 hours agoAI Encouraged Suicide: The Global Experiment on Our Kids - Joe Allen | FOC Show
27.2K3 -
1:07:40
Glenn Greenwald
5 hours agoTucker Carlson on Charlie Kirk Assassination Fallout, Free Speech, Foreign Policy, and the Reaction to his Kirk Remarks | SYSTEM UPDATE #520
164K106 -
14:22
Robbi On The Record
2 days ago $0.66 earnedGen Z’s Narcissism Obsession: Why Everyone’s a “Psychologist”
19K10 -
LIVE
GritsGG
6 hours agoQuad Win Streaks!🫡 Most Wins in WORLD! 3600+
326 watching -
1:09:28
Sarah Westall
4 hours agoCan the World Be This Strange? The Nature of Our Reality w/ Darius J Wright
32.7K1 -
1:58:20
megimu32
4 hours agoOn The Subject: Friends | 31 Years of the Sitcom That Defined a Generation
33K4 -
30:00
BEK TV
1 day agoCounter Culture Mom
8.44K -
1:24:54
Kim Iversen
7 hours agoTylenol vs Vaccines: Which One Is The REAL Cause Of Autism? The Truth Will Upset You
62.5K68 -
DVR
GloryJean
5 hours ago2v2 Tuesday 🔥 Night Games w/ The Boys 🖱️ 6.7 K/D
4.35K