Premium Only Content

यरीहो की शहरपनाह की जीतचमत्कार
यहोवा ने अपने लोगों, विशेष रूप से इस्राएलियों को देने और उनकी रक्षा करने के लिए बाइबिल में युद्धों के दौरान कई चमत्कार किए। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण हैं:
1 यरीहो की शहरपनाह की जीत
यहोशू 6:1–22 20 तब लोगों ने जयजयकार किया, और याजक नरसिंगे फूंकते रहे। और जब लोगों ने नरसिंगे का शब्द सुना तो फिर बड़ी ही ध्वनि से उन्होंने जयजयकार किया, तब शहरपनाह नेव से गिर पड़ी, और लोग अपने अपने साम्हने से उस नगर में चढ़ गए, और नगर को ले लिया।
….
2 सूर्य का थमा रहना
यहोशू 10:12–14 12 और उस समय, अर्थात जिस दिन यहोवा ने एमोरियों को इस्राएलियों के वश में कर दिया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से इस्राएलियों के देखते इस प्रकार कहा, हे सूर्य, तू गिबोन पर, और हे चन्द्रमा, तू अय्यालोन की तराई के ऊपर थमा रह॥13 और सूर्य उस समय तक थमा रहा; और चन्द्रमा उस समय तक ठहरा रहा, जब तक उस जाति के लोगों ने अपने शत्रुओं से पलटा न लिया॥ क्या यह बात याशार नाम पुस्तक में नहीं लिखी है कि सूर्य आकाशमण्डल के बीचोबीच ठहरा रहा, और लगभग चार पहर तक न डूबा?...…
3 आकाश से पत्थर और ओलों बरसाए
यहोशू 10:1-111 तब यहोवा ने ऐसा किया कि वे इस्राएलियों से घबरा गए, और इस्राएलियों ने गिबोन के पास उनका बड़ा संहार किया, और बेथोरान के चढ़ाव पर उनका पीछा करके अजेका और मक्केदा तक उन को मारते गए।11 फिर जब वे इस्राएलियों के साम्हने से भागकर बेथोरोन की उतराई पर आए, तब अजेका पहुंचने तक यहोवा ने आकाश से बड़े बड़े पत्थर उन पर बरसाए, और वे मर गए; जो ओलों से मारे गए उनकी गिनती इस्राएलियों की तलवार से मारे हुओं से अधिक थी
4 योहोवा परमेश्वर का गिदोन से दो चमत्कार
न्यायियों 6:36-40 तब गिदोन ने परमेश्वर से कहा, यदि तू अपने वचन के अनुसार इस्राएल को मेरे द्वारा छुड़ाएगा,37 तो सुन, मैं एक भेड़ी की ऊन खलिहान में रखूंगा, और यदि ओस केवल उस ऊन पर पड़े, और उसे छोड़ सारी भूमि सूखी रह जाए, तो मैं जान लूंगा कि तू अपने वचन के अनुसार इस्राएल को मेरे द्वारा छुड़ाएगा।38 और ऐसा ही हुआ। इसलिये जब उसने बिहान को सबेरे उठ कर उस ऊन को दबाकर उस में से ओस निचोड़ी, तब एक कटोरा भर गया।39 फिर गिदोन ने परमेश्वर से कहा, यदि मैं एक बार फिर कहूं, तो तेरा क्रोध मुझ पर न भड़के; मैं इस ऊन से एक बार और भी तेरी परीक्षा करूं, अर्थात केवल ऊन ही सूखी रहे, और सारी भूमि पर ओस पड़े।40 इस रात को परमेश्वर ने ऐसा ही किया; अर्थात केवल ऊन ही सूखी रह गई, और सारी भूमि पर ओस पड़ी
5 योहोवा प्रार्थना के कारण अपने आदमी की रक्षा करता है
2 इतिहास 32:3-33 21 तब यहोवा ने एक दूत भेज दिया, जिसने अश्शूर के राजा की छावनी में सब शूरवीरों, प्रधानों और सेनापतियों को नाश किया। और वह लज्जित हो कर, अपने देश को लौट गया। और जब वह अपने देवता के भवन में था, तब उसके निज पुत्रों ने वहीं उसे तलवार से मार डाला।
6 घोड़ों की और भारी सेना की सी आहट सुनाई
2 राजा 7:3-20 (2) और चार कोढ़ी फाटक के बाहर थे; वे आपस में कहने लगे, हम क्यों यहां बैठे बैठे मर जाएं? 6 क्योंकि प्रभु ने अराम की सेना को रथों और घोड़ों की और भारी सेना की सी आहट सुनाई थी, और वे आपस में कहने लगे थे कि, सुनो, इस्राएल के राजा ने हित्ती और मिस्री राजाओं को वेतन पर बुलवाया है कि हम पर चढ़ाई करें।
7 एलीशा की हड्डियों
2 राजा 13:20-21 20 तब एलीशा मर गया, और उसे मिट्टी दी गई। एक वर्ष के बाद मोआब के दल देश में आए।21 लोग किसी मनुष्य को मिट्ठी दे रहे थे, कि एक दल उन्हें देख पड़ा तब उन्होंने उस लोथ को एलीशा की कबर में डाल दिया, और एलीशा की हड्डियों के छूते ही वह जी उठा, और अपने पावों के बल खड़ा हो गया।
8 तराई हड्डी से भरी हुई
यहेजकेल 37:2-10 7 इस आज्ञा के अनुसार मैं भविष्यद्वाणी करने लगा; और मैं भविष्यद्वाणी कर ही रहा था, कि एक आहट आई, और भुईडोल हुआ, और वे हड्डियां इकट्ठी हो कर हड्डी से हड्डी जुड़ गई। 9 तब उसने मुझ से कहा, हे मनुष्य के सन्तान सांस से भविष्यद्वाणी कर, और सांस से भविष्यद्वाणी कर के कह, हे सांस, परमेश्वर यहोवा यों कहता है कि चारों दिशाओं से आकर इन घात किए हुओं में समा जा कि ये जी उठें।
8 छाया दस अंश आगे बढ़ जाएगी, व दस अंश घट
2 राजा 20:9-11 यशायाह ने कहा, यहोवा जो अपने कहे हुए वचन को पूरा करेगा, इस बात का यहोवा की ओर से तेरे लिये यह चिन्ह होगा, कि धूपघड़ी की छाया दस अंश आगे बढ़ जाएगी, व दस अंश घट जाएगी।10 हिजकिय्याह ने कहा, छाया का दस अंश आगे बढ़ना तो हलकी बात है, इसलिए ऐसा हो कि छाया दस अंश पीछे लौट जाए।11 तब यशायाह भविष्यद्वक्ता ने यहोवा को पुकारा, और आहाज की घूपघड़ी की छाया, जो दस अंश ढल चुकी थी, यहोवा ने उसको पीछे की ओर लौटा दिया।12 उस समय बलदान का पुत्र बरोदकबलदान जो बाबेल का राजा था, उसने हिजकिय्याह के रोगी होने की चर्चा सुन कर, उसके पास पत्री और भेंट भेजी।
-
1:12:16
Sean Unpaved
2 hours agoTNF Shocker: Giants Stomp Eagles, Cubs Claw a Game 5, Weekend NFL/CFB Best Bets!
12.9K1 -
1:25:05
HotZone
7 hours ago $0.11 earned5 Signs Terrorists are Plotting a Massive US Strike
3.22K4 -
1:05:42
Dear America
2 hours agoShould Christians Celebrate Halloween?
13.3K5 -
2:03:24
The Culture War with Tim Pool
4 hours agoAntifa Is A Terror Organization, Crackdown Coming As Leftists Defend Violence | The Culture War
150K131 -
28:39
Afshin Rattansi's Going Underground
5 days agoThe Trump Plan to Save US Economic Hegemony You Haven’t Heard Of (Jim Rickards)
19K2 -
LIVE
Lara Logan
16 hours agoROSEANNE UNLEASHED: Bolder Than Ever, Plus an Exclusive Peak at Her New Show | Roseanne Barr | Ep 39
654 watching -
1:14:27
Steven Crowder
5 hours agoTrump Gets Screwed out of Nobel Prize - And They're Actually Thrilled About It
221K283 -
46:24
The Rubin Report
4 hours agoListen to Dem Stutter as He’s Forced to Admit Trump Did the Impossible
43.2K23 -
17:13
Neil McCoy-Ward
1 hour ago🚨 NATO Just Announced WHAT?!
6.68K15 -
LIVE
The Shannon Joy Show
3 hours agoCountdown To SJ Live - Hey Fam Town Hall 12pm ET LIVE! Tune In HERE
32 watching