सैय्यारा सीरीज १ - आर्किटेक्ट + सिविल इंजीनियर

2 months ago
7

"सैय्यारा बिटवीन टू आर्किटेक्ट्स"

रियल सैय्यारा मूवी में गायक और लेखक के बीच इतना इमोशनल ताना-बाना बुना गया कि लोग थिएटर से रोते-रोते निकले, और कई ने तो सीट के आर्मरेस्ट तक भीगी कर दी। लेकिन हमने सोचा – अगर वही कहानी अलग-अलग प्रोफेशन वालों में डाल दी जाए तो? आँसुओं की जगह हंसी बहेगी, और भावुक क्लाइमैक्स की जगह पेट-फाड़ ठहाके सुनाई देंगे।

इस बार न कोई माइक उठाएगा, न कोई कविता लिखेगा… बल्कि यहाँ दिल के नक्शे बनेंगे, रिश्तों की नींव डाली जाएगी, और झगड़े भी beam-column alignment से सुलझेंगे। आर्किटेक्ट और सिविल इंजीनियर का रोमांस, साइट विज़िट में शुरू होकर ब्लूप्रिंट में पनपता है – जहाँ प्रेमपत्र AutoCAD में बनते हैं और आई लव यू कहने के लिए ड्रॉइंग सबमिशन किया जाता है।

तो तैयार हो जाइए इस पहले धमाके के लिए – "सैय्यारा बिटवीन टू आर्किटेक्ट्स" – जिसमें इमारतें ही नहीं, आपके गाल भी हंसी से उठ जाएंगे।
जारी रहेंगे… सैय्यारा अलग-अलग प्रोफेशन के बीच में – क्योंकि प्यार हर जगह कंस्ट्रक्ट हो सकता है, बस बजट और परमिशन मिलनी चाहिए! 😄

Loading comments...