मूर्ख व्यक्ति तत्वज्ञान नहीं समझेगा।

1 month ago
46

मूर्ख व्यक्ति तत्वज्ञान नहीं समझेगा।

मूर्ख को समझने में अपने ज्ञान की गांठ न खोलो।
कोयला कभी उजला नहीं होता चाहे सौ मन साबुन लगाओ।

कबीर साहेब जी बता रहें है कि मूर्ख व्यक्ति को समझाने के प्रयास में अपना तत्वज्ञान व्यर्थ न गॅवाओ क्योंकि वह समझेगा नहीं।

जैसे कोयला चाहे सौ मन (लगभग ४०० किलोग्राम) साबुन लगाकर साफ किया जाए. तब भी वह अंदर तक काला रहता है और उजला नहीं होता।

इसी प्रकार मूर्ख व्यक्ति तत्वज्ञान नहीं समझेगा।

Loading 1 comment...