सार शब्द के जाप की विधि अक्षर में है

1 month ago
8

लिखो न जाय लिखा मैं नाही।
गुरू बिन भेंट न होवै ताही ।।
लिखो न जाय कहे को पारा।
है अक्षर में जो पावै निरबारा ।।

जो गुप्त जाप है, उसके स्मरण की विधि लिखी नहीं जा सकती, न मैंने लिखी है यानि न ग्रन्थ में लिखाई है।

जाप की विधि सबके सामने कही नहीं जा सकती। उसको पूर्ण गुरू ही निखार कर यानि निर्णायक तरीके से बता सकता है।

उसके बिना कोई बता नहीं सकता। सार शब्द के जाप की विधि भी अक्षर में है यानि बोलकर बताई-समझाई जाती है।

Loading comments...