महाराणा प्रताप के बारे में रोचक तथ्य। Amazing facts about Maharana Pratap

2 months ago
13

🗡️ महाराणा प्रताप: जो झुका नहीं, जो कभी मुगलों से नहीं डरा | #MaharanaPratapFacts #RajputPride

महाराणा प्रताप – भारत के सबसे वीर, स्वाभिमानी और स्वतंत्रता-प्रिय योद्धाओं में से एक।
इस वीडियो में जानिए उनके जीवन से जुड़े रोमांचक और गौरवशाली तथ्य, जो हर भारतीय को जानने चाहिए:

🔥 क्या आप जानते हैं?

महाराणा प्रताप का भाला 80 किलो और उनकी तलवार 25 किलो की थी!

उन्होंने कभी अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की — भले ही जंगलों में रहना पड़ा हो।

हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास का सबसे साहसिक युद्ध माना जाता है।

उनका घोड़ा "चेतक" घायल होकर भी प्रताप को सुरक्षित ले गया — वह भी एक योद्धा था।

प्रताप ने अपने जीवन का हर दिन मातृभूमि की रक्षा में समर्पित कर दिया।

उन्होंने अंत तक मेवाड़ की स्वतंत्रता बनाए रखी — समझौता नहीं, सिर्फ संघर्ष।

⚔️ उनका जीवन एक मिशन था — “स्वतंत्रता से बढ़कर कुछ नहीं।”

🇮🇳 वीडियो पसंद आए तो ❤️ लाइक करें, 📤 शेयर करें और #Rajputana के शौर्य को सम्मान दें।

#MaharanaPratap #RajputWarrior #IndianHistory #HaldiGhati #ChetakHorse #FactsHindi #HistoryShorts #RajputPride #RanaPratap #VeerBharat

Loading comments...