जालोर जिले के मांडोली गांव में स्थित प्रसिद्ध शांति सूरी जैन मंदिर में हुई चोरी

4 months ago
26

जालोर जिले के मांडोली गांव में स्थित प्रसिद्ध शांति सूरी जैन मंदिर में हुई चोरी ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। वर्षों पहले मंदिर से चंदन की बनी संत जेन्सन शांति सूर्य महाराज की पाठ स्थली, साधना से जुड़ी महत्वपूर्ण वस्तुएं और 107 से अधिक दान की गई वस्तुएं गायब हो चुकी हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में न तो पुलिस ने कोई FIR दर्ज की, और न ही CCTV फुटेज की जांच की गई जो उस समय गायब पाई गई।
#jalore #mandoli #rajasthan #police #chori

Loading comments...