Shakti singh | UGPF | Jaipur | जरूरतमंदों के लिए संबल बना यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन-शक्ति सिंह

4 months ago
7

Shakti singh bandikui | UGPF | Jaipur | जरूरतमंदों के लिए संबल बना यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन-शक्ति सिंह
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा कि बुद्ध अकेले व्यक्ति हुए हैं, जिन्होंने उस वर्ग तक जागरण का संदेश दिया, जिसे समाज ने अलग-थलग छोड़ रखा था। बौद्धिक ज्ञान से लेकर आत्मिक चेतना तक किसी की बपौती नहीं है, यह साबित करते हुए बुद्ध ने आत्मिक जागरण का संदेश दिया। ऐसा दुनिया में पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बांदीकुई ने कहा कि बुद्ध हमें पूर्णता की ओर ले जाते हैं। इसी तरह से समाज में पीछे छूट रहे लोगों को आगे लाने की महत्ती भूमिका यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन निभा रहा है। जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, कोचिंग और रहने के साथ बेटियों के विवाह और स्किल डवलपमेंट की दिशा में भी काम सतत रूप से जारी है। #shaktisinghbandikui #ugpf #thinq360 #jaipur @ugpfindia @shaktisinghbandikui

Loading comments...