UGPF | Jaipur बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध को जानों कार्यक्रम में जी.एल. वर्मा का संबोधन

4 months ago
3

UGPF | Jaipur बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध को जानों कार्यक्रम में जी.एल. वर्मा का संबोधन
सोसायटी के महासचिव जी.एल. वर्मा ने कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला और बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी किस तरह से पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए बाबा साहब और बुद्ध के दर्शन पर प्रभावी काम कर रही है। पूर्व आईएएस श्याम एस अग्रवाल ने कहा कि बुद्ध ने तमाम सुखों को पीछे छोड़ते हुए जिस तरह से वन गमन और साधना के माध्यम से संदेश दिया। वह उन्हें तमाम महापुरुषों से अलग बनाता है। #ugpf #jaipur #thinq360 @ugpf_india

Loading comments...