King farmar

4 months ago
19

एक बार एक छोटी सी गांव में एक लड़का था, जिसका नाम रामू था. रामू को जंगल में घूमना बहुत पसंद था.

एक दिन, जब वो जंगल में घूम रहा था, उसने एक पुराना खजाना का खाका देखा. ख़ज़ाने के ऊपर एक पुरानी लकीर थी, जो उससे एक रह बताती थी. रामू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूएस रह को फ़ॉलो किया, और उन्होंने बहुत सारी मुश्किलें पार की. अंत में, उन्होंने ख़ज़ाने को ढूंढ निकाला औरबच्चों लाइक करो और सब्सक्राइब करो सबने मिलकर यूएस ख़ज़ाने को गांव वालों के साथ बांट लिया. इस कहानी से ह्यूम ये सीख मिलती है की मेहनत और दोस्ती से हर मुश्किल आसान ह

Loading comments...