संकलित विवाह श्रृंखला compiled q

4 months ago
47

1
विवाह बहुत महत्वपूर्ण है और मनुष्य के जीवन में जीवन बदलने वाला क्षण एक आदमी के लिए जीवन को बेहतर जीवन बनाने के लिए
नीतिवचन 18:22 जिस ने स्त्री ब्याह ली, उस ने उत्तम पदार्थ पाया, और यहोवा का अनुग्रह उस पर हुआ है।
सभोपदेशक 4:9 -12 एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है
व्यवस्थाविवरण 17:17 और वह बहुत स्त्रियां भी न रखे, ऐसा न हो कि उसका मन यहोवा की ओर से पलट जाए; और न वह अपना सोना रूपा बहुत बढ़ाए
मरकुस 10:9 इसलिये जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करे...... तलाक नहीं
1 कुरिन्थियों 7: 10 जिन का ब्याह हो गया है, उन को मैं नहीं, वरन प्रभु आज्ञा देता है, कि पत्नी अपने पति से अलग
विश्वास के आधार पर कोई अस्वीकृति नहीं
1 कुरिन्थियों 7: 12-14 दूसरें से प्रभु नहीं, परन्तु मैं ही कहता हूं, यदि किसी भाई की पत्नी विश्वास न रखती हो, और उसके साथ रहने से प्रसन्न हो, तो वह उसे न छोड़े
विवाह अनुमति है न कि आज्ञा
1 कुरिन्थियों 7: 9 9 परन्तु यदि वे संयम न कर सकें, तो विवाह करें; क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है
नन
1 कुरिन्थियों 7: 34 विवाहिता और अविवाहिता में भी भेद है: अविवाहिता प्रभु की चिन्ता में रहती है, कि वह देह और आत्मा दोनों में पवित्र हो, परन्तु विवाहिता संसार की चिन्ता में रहती है, कि अपने पति को प्रसन्न रखे।
2
Q 1 कारण क्यों महिलाओं को आकर्षक कपड़े में कपड़े नहीं पहनना चाहिए कलीसियों
1 तीमुथियुस 2:9-10 1 पतरस 3:3-5
Q 2 कारण क्यों महिलाओं को चर्च में प्रचार नहीं करना चाहिए
1 तीमुथियुस 2:10-15
Q 3 क्यों महिलाएं चर्च में रहते हुए सिर को कवर करती हैं / कारण क्यों महिलाएं पुरुष के लिए विनम्र हों
1 कुरिन्थियों 11:3,12,16 इफिसियों 5:22-23
पत्नि ... स्त्री
भजन संहिता 128:3 तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज के चारों ओर तेरे बालक जलपाई के पौधे से होंगे
नीतिवचन 12:4 भली स्त्री अपने पति का मुकुट है, परन्तु जो लज्जा के काम करती वह मानो उसकी हड्डियों के सड़ने का कारण होती है।
नीतिवचन 18:22 जिस ने स्त्री ब्याह ली, उस ने उत्तम पदार्थ पाया, और यहोवा का अनुग्रह उस पर हुआ है
तीतुस 2:5
व्यभिचार पर तलाक
व्यवस्थाविवरण 24:1 यदि कोई पुरूष किसी स्त्री को ब्याह ले, और उसके बाद उसमें लज्जा की बात पाकर उस से अप्रसन्न हो, तो वह उसके लिये त्यागपत्र लिखकर और उसके हाथ में देकर उसको अपने घर से निकाल दे
कोई तलाक नहीं
मलाकी 2:16 क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यह कहता है, कि मैं स्त्री-त्याग से घृणा करता हूं, और उस से भी जो अपने वस्त्र को उपद्रव से ढांपता है। इसलिये तुम अपनी आत्मा के विषय में चौकस रहो और विश्वासघात मत करो, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है
3
बच्चों के लिए आज्ञा
कुलुस्सियों 3:20 हे बालको, सब बातों में अपने अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि प्रभु इस से प्रसन्न होता है
पति.... पुरूष
इफिसियों 5:25 हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।
इफिसियों 5:28 इसी प्रकार उचित है, कि पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखें। जो अपनी पत्नी से प्रेम रखता है, वह अपने आप से प्रेम रखता है।
स्वर्ग में कोई शादी नहीं
मत्ती 22:30 क्योंकि जी उठने पर ब्याह शादी न होगी; परन्तु वे स्वर्ग में परमेश्वर के दूतों की नाईं होंगे
लूका 20:36 वे फिर मरने के भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और जी उठने के सन्तान होने से परमेश्वर के भी सन्तान होंगे

4
भोजन
मत्ती 15:11 जो मुंह में जाता है, वह मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता, पर जो मुंह से निकलता है, वही मनुष्य को अशुद्ध करता है(मरकुस 7:15 ऐसी तो कोई वस्तु नहीं जो मनुष्य में बाहर से समाकर अशुद्ध करे; परन्तु जो वस्तुएं मनुष्य के भीतर से निकलती हैं, वे ही उसे अशुद्ध करती हैंexplanation)
रोमियो 14:3 और खानेवाला न-खाने वाले को तुच्छ न जाने, और न-खानेवाला खाने वाले पर
दोष न लगाए; क्योंकि परमेश्वर ने उसे ग्रहण किया है
रोमियो 14:17,21-22 क्योंकि परमेश्वर का राज्य खाना पीना नहीं; परन्तु धर्म और मिलाप और वह आनन्द है 21 भला तो यह है, कि तू न मांस खाए, और न दाख रस पीए, न और कुछ ऐसा करे, जिस से तेरा भाई ठोकर खाए
कारण...मूर्तियों को दिया गया भोजन न करें
प्रेरितों के काम 15:29 कि तुम मूरतों के बलि किए हुओं से, और लोहू से, और गला घोंटे हुओं के मांस से, और व्यभिचार से, परे रहो। इन से परे रहो; तो तुम्हारा भला होगा आगे शुभ
1 कुरिन्थियों 8:4
5
में ड्रेस कोड
व्यवस्थाविवरण 22:5 कोई स्त्री पुरूष का पहिरावा न पहिने, और न कोई पुरूष स्त्री का पहिरावा पहिने; क्योंकि ऐसे कामों के सब करने वाले तेरे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित
1 कुरिन्थियों 11:7-10 हां पुरूष को अपना सिर ढांकना उचित नहीं, क्योंकि वह परमेश्वर का स्वरूप और महिमा है; परन्तु स्त्री पुरूष की महिमा
खाना बिल्कुल नहीं
व्यवस्थाविवरण 12:23 परन्तु उनका लोहू किसी भांति न खाना; क्योंकि लोहू जो है वह प्राण ही है, और तू मांस के साथ प्राण कभी भी न खाना
यशायाह 66:17 जो लोग अपने को इसलिये पवित्र और शुद्ध करते हैं कि बारियों में जाएं और किसी के पीछे खड़े हो कर सूअर वा चूहे का मांस और और घृणित वस्तुएं खाते हैं, वे एक ही संग नाश हो जाएंगे, यहोवा की यही वाणी है
6
पत्नी और पति मे मन भेद का कारण
19 मन भेद का कारण

मत्ती 19:8-12 (reason why divorce commandement)
मत्ती 19:9 और मैं तुम से कहता हूं, कि जो कोई व्यभिचार को छोड़ और किसी कारण से अपनी पत्नी को त्यागकर, दूसरी से ब्याह करे, वह व्यभिचार करता है: और जो उस छोड़ी हुई को ब्याह करे, वह भी व्यभिचार करता है
मरकुस 10:11उस ने उन से कहा, जो कोई अपनी पत्नी को त्यागकर दूसरी से ब्याह करे तो वह उस पहिली के विरोध में व्यभिचार करता है

Loading 1 comment...