वासिलपुर में दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स वसूली कैंप का सफल आयोजन

4 months ago
62

नगर परिषद अरवल के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगन्नाथ यादव के आदेश पर दिनांक 19 अप्रैल 2025 एवं 21 अप्रैल 2025 को वार्ड संख्या 5 अंतर्गत दुर्गा स्थान, वासिलपुर में होल्डिंग टैक्स वसूली हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप के माध्यम से वासिलपुर के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने होल्डिंग टैक्स की राशि मौके पर जमा की।

कैंप में नगर परिषद अरवल के नगर प्रबंधक श्री सौरव कुमार, टैक्स दरोगा श्री राकेश कुमार, अमीन सह कर संग्रहक श्री ज्योति कुमार, श्री अभय कुमार, श्री निपुण एवं श्री मोहम्मद असलम सहरवाड़ी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

यह कैंप न केवल करदाताओं की सुविधा के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि नगर परिषद की राजस्व वसूली में भी सहयोगी रहा। नगर परिषद ने भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप नियमित अंतराल पर आयोजित करने की योजना बनाई है।

Loading comments...