PF Withdrawal Now Made Easy! Get ₹1 Lakh Instantly via ATM & UPI | EPFO Update

5 months ago
7

[1. PF निकासी की नई सुविधा क्या है?]
(EPFO के नए सिस्टम से जुड़े ग्राफिक्स और विजुअल्स)
"अब EPFO अपने मेंबर्स को एक खास EPFO विड्रॉल कार्ड देने जा रहा है, जो डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा! इस कार्ड से आप सीधे ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे! और अगर UPI यूजर हैं तो PF अकाउंट को UPI से लिंक करके सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे!"

[2. कितना पैसा निकाल सकेंगे?]
(ATM स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन का एनिमेशन)
"शुरुआती लिमिट ₹1 लाख तक होगी! यानी आप बिना किसी झंझट के अपने PF अकाउंट से तुरंत ₹1 लाख तक की निकासी कर सकेंगे! यह सुविधा मई के आखिरी या जून की शुरुआत तक शुरू होने वाली है!"

[3. PF निकासी की मौजूदा समस्या]
(EPFO क्लेम प्रोसेस का फुटेज, लोगों को लंबा इंतजार करते दिखाना)
"अभी EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम करने में 2 हफ्ते तक का समय लग जाता है! लेकिन इस नई सुविधा के बाद अब केवल 3 दिन में ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा! EPFO ने अपने 120 से ज्यादा डेटाबेस को जोड़कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया है, जिससे 95% क्लेम ऑटोमैटिकली प्रोसेस हो रहे हैं!"

Loading comments...