Rajveer singh chalkoi | james todd | राजस्थानी भाषा को मान्यता ,इतिहास में कर्नल टॉड की भूमिका

6 months ago
7

जयपुर के मानसरोवर स्थित एक ऑडिटोरियम में रविवार को चळकोई फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष ऐतिहासिक चर्चा कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध विरासत और भाषा संरक्षण पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. रीमा हूजा ने कर्नल जेम्स टॉड के उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के उन्होंने राजस्थान की परंपराओं, लोकगाथाओं और वीरता की कहानियों को प्रामाणिक रूप में संकलित किया।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं से इस मुहिम का नेतृत्व करने की अपील की। जयपुर के जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को प्राथमिकता देने की सराहना की और राजस्थानी भाषा को आधिकारिक दर्जा दिलाने हेतु ठोस प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
#rajasthanheritage #languagepreservation #ChalcoiFoundation #jaipurevents #rajasthanilanguage #JamesTod #culturallegacy #YouthForRajbhasha #educationpolicy #LanguageRecognition #jaipurnews

Loading comments...