Sheikh Mohamed Bin Zayed Al World's Richest Family! Net Worth

5 months ago
3

Sheikh Mohamed Bin Zayed Al Nahyan World's Richest Family! कितना Net Worth? | Abu Dhabi Crown Prince

ये सिर्फ इमारतों का शहर नहीं है, यह रेत के समंदर से उभरा एक सपना है। यहां की ऊँची-ऊँची इमारतें धरती पर खड़े मीनारें नहीं, बल्कि आसमान से बातें करती हैं। ये अबू धाबी है – ऐसा शहर जहां हर कोने में बसी है दौलत की एक नई कहानी, और इन कहानियों का सबसे बड़ा नायक है अल नहयान शाही परिवार। ये वो परिवार है जिसने न सिर्फ अपने शहर, बल्कि पूरी दुनिया के दौलतमंदों को पीछे छोड़ दिया है। अबू धाबी के इस शाही परिवार की संपत्ति का आंकड़ा 305 बिलियन डॉलर, यानी 25 लाख 38 हजार 667 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

Loading comments...