# viral vedio सब्जी मंडी की तरह लगती है यहां नोटों की मंडी!

6 months ago
28

सब्जी मंडी की तरह लगती है यहां नोटों की मंडी! | SOMALI LAND MONEY MARKET VLOG.
सोमालीलैंड की करेंसी शिलिंग है, जिसकी किसी भी देश में कोई वैल्यू नहीं है। नतीजा, यह बेहद गरीब देश है, एक अमरीकी डॉलर के लिए 9 हजार शिलिंग के नोट देने होंगे। सोमालीलैंड की शिलिंग के 500 और 1000 के नोट चलन में हैं।
यहां का आधा इलाका बिल्कुल रेतीला है। जबकि बाकी हिस्सा अक्सर सूखे का शिकार रहता है। यहां से सबसे बड़ा निर्यात ऊंटों का होता है। उसके बावजूद इस देश की
सबसे खास यहां के बाजार है। क्योंकि यहां के बाजार में आपको फल और सब्जी कम बल्कि नोट ज्यादा बिकते नजर आएंगे। दरअसल, यहां
आप को एक सिगरेट भी लेनी होगी, तो 500 या हजार का नोट चाहिए होगा। थैला भर सब्जी खरीदने के लिए झोला भरकर नोट ले जाने होंगे।
अगर सोमालीलैंड कोई कीमती गहने खरीदना चाहता है तो गाड़ी में लादकर शिलिंग के नोट ले जाने होंगे। मुद्रा के अवमूल्यन और करेंसी के रद्दी में तब्दील होने की वजह से सोमालीलैंड में ज्यादातर लोग कैशलेस लेन-देन करते दिखेंगे।

#somaliland​
#amazingfactsinhindi​
hear my topics,
viral short,
viral yt short,
fact short,
Hindi fact short video,
यहां लगती है रुपयों की मंडी,
पैसों की मंडी सोमाली लैंड,
somali land money market hindi,
world famous money market of somaliland,
smoaliand money market tour.

Loading comments...