पवित्र आत्मा संकलित

6 months ago
89

1
पवित्र आत्मा हमें प्रभावशाली सेवा करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं
पवित्र आत्मा अन्य धर्मों के बीच अंतिम अंतर है
यूहन्ना 14:26 परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा
पवित्र आत्मा के विभिन्न नाम
1 सामर्थ, का आत्मा
2 तीमुथियुस 1:7 क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है
2 परमेश्वर का आत्मा
1 कुरिन्थियों 3:16 क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है
3 मसीह का आत्मा
रोमियो 8:9 परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है, तो तुम शारीरिक दशा में नहीं, परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं तो वह उसका जन नहीं
4 शुद्ध का आत्मा
इब्रानियों 9:14 मसीह का लोहू जिस ने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा शुद्ध करेगा
5 सत्य का आत्मा
यूहन्ना 16:13 सत्य का आत्मा आएगा वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा
6 अनुग्रह की आत्मा
7 यीशु का आत्मा
प्रेरितों के काम 16:7 यीशु के आत्मा ने उन्हें जाने न दिया
2
पवित्र आत्मा दे सकते दिल पश्चाताप करने के लिए
8 स्वर्गीय वरदान का आत्मा
इब्रानियों 6:4-6 क्योंकि जिन्हों ने एक बार ज्योति पाई है, जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं
9 महिमा का आत्मा,
1 पतरस 4:14 फिर यदि मसीह के नाम के लिये तुम्हारी निन्दा की जाती है, तो धन्य हो; क्योंकि महिमा का आत्मा, जो परमेश्वर का आत्मा
10 ज्ञान और प्रकाश का आत्मा
इफिसियों 1:17 कि हमारे प्रभु यीशु मसीह का परमेश्वर जो महिमा का पिता है, तुम्हें अपनी पहचान में, ज्ञान और प्रकाश का आत्मा दे
11 सामर्थ का आत्मा
प्रेरितों के काम 1:8 प्रेरितों के काम 1:8 परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे;
12 पवित्रता की आत्मा
रोमियो 1:4 और पवित्रता की आत्मा के भाव से मरे हुओं में से जी उठने के कारण सामर्थ के साथ परमेश्वर का पुत्र ठहरा है
13 लेपालकपन की आत्मा
रोमियो 8:15 क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा
14 यहोवा
2 शमूएल 5:24 और जब तूत वृक्षों की फुनगियों में से सेना के चलने की सी आहट तुझे सुनाईं पड़े, तब यह जानकर फुर्ती करना, कि यहोवा पलिश्तियों की सेना को मारने को मेरे आगे अभी पधारा है
3 पवित्र आत्मा का बपतिस्मा
मत्ती 3:11 जो मेरे बाद आनेवाला है,
लूका 3:16 कि उसके जूतों का बन्ध खोल सकूं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा
हमें क्यों मिलता है
यूहन्ना 3:5 परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता
प्रेरितों के काम 4:31 और परमेश्वर का वचन हियाव से सुनाते रहे
हमें कैसे मिलता है
मत्ती 3:6 और अपने अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उस से बपतिस्मा लिया
मत्ती 3:8 सो मन फिराव के योग्य फल लाओ
मरकुस 16:16 जो विश्वास करे और बपतिस्मा ले
4 आत्मा का फल पवित्र आत्मा से आता है
गलातियों 5:22 पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज,
गलातियों 5:23 और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं;
परिभाषाए
पवित्र आत्मा का वरदान
1 कुरिन्थियों 12:7-12
1 कुरिन्थियों 12:7 किन्तु सब के लाभ पहुंचाने के लिये हर एक को आत्मा का प्रकाश दिया जाता है
1 कुरिन्थियों 12:8क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी जाती हैं; और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें
1 कुरिन्थियों 12:9और किसी को उसी आत्मा से विश्वास; और किसी को उसी एक आत्मा से चंगा करने का वरदान दिया जाता है
1 कुरिन्थियों 12:10 फिर किसी को सामर्थ के काम करने की शक्ति; और किसी को भविष्यद्वाणी की; और किसी को आत्माओं की परख, और किसी को अनेक प्रकार की भाषा; और किसी को भाषाओं का अर्थ बताना
5
1 परमेश्वर का आत्मा
2 यहोवा का आत्मा
3 पवित्र आत्मा
4 वचन के सब सुनने वालों पर उतर ने वाला
प्रेरितों के काम 10:44 पतरस ये बातें कह ही रहा था, कि पवित्र आत्मा वचन के सब सुनने वालों पर उतर आया
5 दुर्बलता में सहायता कर्ने वाला
रोमियो 8:26 इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है,
6 परमेश्वर
7 सत्य का आत्मा
8 मेरी बातों में से लेकर तुम्हें बताएगा
9 अन्य भाषा प्रैरित कर्ने वाला
प्रेरितों के काम 2:4... और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ दी, वे अन्य अन्य भाषा बोलने लगे
10 भेद की बातें बताने वाला
1 कुरिन्थियों 14:2 क्योंकि वह भेद की बातें आत्मा में होकर बोलता है
11 बयाने में आत्मा
2 कुरिन्थियों 5:5 और जिस ने हमें इसी बात के लिये तैयार किया है वह परमेश्वर है, जिस ने हमें बयाने में आत्मा भी दिया है
12 सत्य की प्रतीति कराने वाला उद्धार दिलाने वाला
2 थिस्सलुनीकियों 2:13. पर हे भाइयो, और प्रभु के प्रिय लोगो चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्वर का धन्यवाद करते रहें, कि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया; कि आत्मा के द्वारा पवित्र बन कर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ...

Loading comments...