मध्यप्रदेश के शहडोल पहुँचे जीतू पटवारी, बीजेपी और CM मोहन यादव को जमकर घेरा, देखिये पूरा विडियो !

6 months ago
4

MP Congress President Jitu Patwari addressed the media in Kotma and Shahdol district during his three-day visit. Phundelal Marko and Vinay Saxena also joined.

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अनूपपुर जिले के कोतमा और शहडोल जिले के दौरे पर थे, इस दौरान जीतू पटवारी ने कोतमा में भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। जीतू ने कहा कि सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है।

महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतें 450 रुपये तक करने की बात कही थी, वो भी वादा पूरा नहीं हुए। किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

जीतू ने अनुपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कर सभी परिवारजनों को गांव-गांव में मजबूत संगठन बनाने का संकल्प दिलवाया. इस दौरान विधायक फुन्देलाल मार्को जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह जी, पूर्व विधायक सुनील सराफ जी, विनय सक्सेना जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान जी सहित नेतागण उपस्थित थे.

पीसीसी चीफ ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता की -

जीतू ने आज शहडोल जिले की जयसिंह नगर विधानसभा में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में सभी परिवारजनों के साथ संवाद कर गांव-गांव में मजबूत संगठन को लेकर चर्चा भी की.

इस दौरान विधायकगण फुन्देलाल मार्को जी, नारायण पट्टा जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी, पूर्व विधायकगण विनय सक्सेना जी, सुखेन्द्र बन्ना जी, रामपाल सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय अवस्थी जी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम जी सहित नेतागण उपस्थित थे.

Loading comments...