HMPV | Dungarpur | Rajasthan | चीन से निकला HMPV वायरस अब भारत में,सरकार ने जारी की एडवाइजरी

16 days ago
10

कोरोना काल के बाद चीन से निकला एचएमपीवी वायरस अब भारत में दस्तक दे चुका है। कर्नाटक के बाद, राजस्थान के डूंगरपुर जिले में इस वायरस का मामला सामने आया है। जिले के रिंछा गांव में 2 माह के एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है।

बच्चा जन्म से ही फेफड़ों और सांस की समस्या से जूझ रहा था। 23 अक्टूबर 2024 को मोड़ासा के एक निजी अस्पताल में जन्मे इस बच्चे का वजन केवल 2.3 किलोग्राम था, और उसके फेफड़ों का पूरी तरह विकास नहीं हुआ था।

मामले की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है, और राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है।#hmpvvirus #IndiaHealthAlert #karnataka #rajasthan #dungarpur #childhealth #HMPVInfection

Welcome to thinQ360 - Your Ultimate Source for Rajasthan News and Political Analysis! Located in Jaipur, Rajasthan.

Loading comments...