Rajkumar Roat | Banswara | रोत बोले - सुधर जाओ वरना ससुधार देंगे | BAP MP MLA तय करेंगे Reservation

16 days ago
5

बांसवाड़ा में अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के बैनर तले आयोजित महारैली में आदिवासी समाज की आवाज गूंज उठी। सांसद राजकुमार रोत ने स्पष्ट कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे। 31 मांगों के साथ हुई इस महारैली में आदिवासी आरक्षण के उप-वर्गीकरण, टीसी में रोस्टर प्रणाली खत्म करने और पानी पर आरक्षण जैसी मांगों को लेकर जनसमर्थन देखा गया।

रोत ने 2013 की अधिसूचना को काला कानून बताते हुए इसे आदिवासी समाज के साथ अन्याय करार दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए क्षेत्रीय आधार पर आरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। सभा में विधायक जयकृष्ण पटेल, थावरचंद, उमेश मीणा और अन्य नेताओं ने भी समाज की समस्याओं पर अपने विचार रखे।

सभा के बाद निकाली गई रैली में मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा पर प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस आंदोलन ने सरकार और समाज को एक स्पष्ट संदेश दिया है - आदिवासी समाज अपने अधिकारों के लिए संगठित और दृढ़ है।
#ReservationRights #BanswaraRally #BAPLeaders #RajkumarRot #TribalReservation #TribalRights #ScheduledAreas #SocialJustice #ReservationDemand #IndianPolitics #BanswaraNews #SupremeCourt #TribalUnity #AdiwasiReservation

Loading comments...