Motivation in Hindi - Dr. APJ Kalam

16 hours ago
38

कलाम ने कहा था सपने वो नहीं होते।जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। उन्होंने एरोस्पेस इंजीनियरिंग और आई एस आर ओह जॉइन किया जहाँ उन्होंने इंडिया का पहला इंडिजेनस सॅटीलाइट लॉन्च व्हीकल एसएल वि 3.

डॉक्टर कलाम की जिंदगी हमें सिखाती है, चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति हो। अगर आप डिटरमाइन्ड हैं तो कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है।मैसेज असफलता अंत नहीं है बल्कि सीखने का एक मौका है। अपने सपनों को जियो और दूसरों को इन्सपैर करो।

Loading comments...