पवित्र आत्मा और बाइबिल से विभिन्न नाम....Holy Spirit and various names from bible

1 month ago
31

Holy spirit yt 1 hindi
पवित्र आत्मा हमें प्रभावशाली सेवा करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं।
पवित्र आत्मा में यीशु का बालों में समझने और जानने में मदद करते हैं।
पवित्र आत्मा तो मनुष्य में बदलाव लाती है और फल लाने के योग्य बनाती
पवित्र आत्मा अन्य धर्मों के बीच अंतिम अंतर है
पवित्र आत्मा हमारा सहायक, दिलासा देने वाला, प्रोत्साहन देने वाला और परामर्श देने वाला है - एक ऐसी दुनिया में एक निरंतर साथी जहां अकेलापन जुड़े हुए लोगों को भी पीड़ित कर सकता है। हम हमेशा उसके सांत्वनादायक प्रेम और सहायता में बने रहें।
पवित्र आत्मा हमें दिल में प्रायश्चित(repentance) की भावना लाते है
पवित्र आत्मा हमें उत्तम बनाते है (सिद्ध पुरुष)
पवित्र आत्मा हमें हमारा नजरिया बदल देते है
पवित्र आत्मा दे सकते दूसरे को क्षमा देने के लिएदिल पश्चाताप करने के लिए
यहाँ तक कि सत्य की आत्मा भी; जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह उसे नहीं देखता, और न जानता है; परन्तु तुम उसे जानते हो; क्योंकि वह तुम्हारे साथ रहता है, और तुम में रहेगा।
पवित्र आत्मा में विषय वरदान दे देते हैं कि हम परमेश्वर के कार्य में सक्रिय रूप से शामिल हो।
सहायक
जैसे पत्नी हमें सहायक के रूप में दी जाती है, हमें धैर्य रखना होगा और सभी मांगों को प्रदान करना होगा उसी तरह पवित्र आत्मा सहायक है यदि हम धैर्य रखते हैं तो पवित्र आत्मा वह प्रदान करेगी जो हम पवित्र आत्मा से मांगते हैं
यूहन्ना 14:26 परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा
उत्पत्ति 2:18 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊंगा जो उससे मेल खाए
सभोपदेशक 4:10 क्योंकि यदि उन में से एक गिरे, तो दूसरा उसको उठाएगा; परन्तु हाय उस पर जो अकेला हो कर गिरे और उसका कोई उठाने वाला न
पवित्र आत्मा के विभिन्न नाम ….Various names of holy spirit
1 सामर्थ, का आत्मा
2 तीमुथियुस 1:7 क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है

2 परमेश्वर का आत्मा
यूहन्ना 14:17अर्थात सत्य का आत्मा, जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है: तुम उसे जानते हो, क्योंकि वह तुम्हारे साथ रहता है, और वह तुम में होगा।
1 कुरिन्थियों 2:10-11 परन्तु परमेश्वर ने उन को अपने आत्मा के द्वारा हम पर प्रगट किया; क्योंकि आत्मा सब बातें, वरन परमेश्वर की गूढ़ बातें भी जांचता है।11 मनुष्यों में से कौन किसी मनुष्य की बातें जानता है, केवल मनुष्य की आत्मा जो उस में है? वैसे ही परमेश्वर की बातें भी कोई नहीं जानता, केवल परमेश्वर का आत्मा
1 कुरिन्थियों 3:16 क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है

3 मसीह का आत्मा
रोमियो 8:9 परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है, तो तुम शारीरिक दशा में नहीं, परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं तो वह उसका जन नहीं
4 शुद्ध का आत्मा
इब्रानियों 9:14 तो मसीह का लोहू जिस ने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के साम्हने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा, ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो
5 सत्य का आत्मा
यूहन्ना 16:13 परन्तु जब वह अर्थात सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा, परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा
6 अनुग्रह की आत्मा
इब्रानियों 10:29 तो सोच लो कि वह कितने और भी भारी दण्ड के योग्य ठहरेगा, जिस ने परमेश्वर के पुत्र को पांवों से रौंदा, और वाचा के लोहू को जिस के द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था, अपवित्र जाना है, और अनुग्रह की आत्मा का अपमान किया
7 यीशु का आत्मा
प्रेरितों के काम 16:7 और उन्होंने मूसिया के निकट पहुंचकर, बितूनिया में जाना चाहा; परन्तु यीशु के आत्मा ने उन्हें जाने न दिया

Loading comments...