Premium Only Content

बाइबल में नैतिक आज्ञाएँ और शिक्षाएँ वीडियो 6
1 सहायता करना 2 पमेश्वर का मानव जाति को शिक्षा और संदेश 3 परमेश्वर का मानवता को उद्धार का दान 4 5 जूते को पवित्र स्थान के अंदर नहीं ले जाना चाहिए
ऐसा कहा जाता है कि यीशु ने बाइबल में 149 सी आज्ञा दी थी
1 सहायता करना
व्यवस्थाविवरण 23:4 तू अपने भाई के गदहे वा बैल को मार्ग पर गिरा हुआ देखकर अनदेखी न करना; उसके उठाने में अवश्य उसकी सहायता करना
मत्ती 5:44 परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सताने वालों के लिये प्रार्थना करो
मत्ती 5:42 जो कोई तुझ से मांगे, उसे दे; और जो तुझ से उधार लेना चाहे, उस से मुंह न मोड़
इफिसियों 4:31 सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए
फिलिप्पियों 2:4 हर एक अपनी ही हित की नहीं, वरन दूसरों की हित की भी चिन्ता करे
इब्रानियों 13:2 पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्वर्गदूतों की पहुनाई की है
इब्रानियों 13:3 कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि मानो उन के साथ तुम भी कैद हो; और जिन के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी भी देह है
याकूब 2:10-11 क्योंकि जो कोई सारी व्यवस्था का पालन करता है परन्तु एक ही बात में चूक जाए तो वह सब बातों में दोषी ठहरा। 11 इसलिये कि जिस ने यह कहा, कि तू व्यभिचार न करना उसी ने यह भी कहा, कि तू हत्या न करना इसलिये यदि तू ने व्यभिचार तो नहीं किया, पर हत्या की तौभी तू व्यवस्था का उलंघन करने वाला ठहरा
2 पमेश्वर का मानव जाति को शिक्षा और संदेश
व्यवस्थाविवरण 32:4 वह चट्टान है, उसका काम खरा है; और उसकी सारी गति न्याय की है। वह सच्चा ईश्वर है, उस में कुटिलता नहीं, वह धर्मी और सीधा है
2 राजा 17:38-39 और जो वाचा मैं ने तुम्हारे साथ बान्धी है, उसे न भूलना और पराये देवताओं का भय न मानना। 39 केवल अपने परमेश्वर यहोवा का भय मानना, वही तुम को तुम्हारे सब शत्रुओं के हाथ से बचाएगा
भजन संहिता 119:98 तू अपनी आज्ञाओं के द्वारा मुझे अपने शत्रुओं से अधिक बुद्धिमान करता है, क्योंकि वे सदा मेरे मन में रहती हैं
यिर्मयाह 25:6 और दूसरे देवताओं के पीछे हो कर उनकी उपासना और उन को दण्डवत मत करो, और न अपनी बनाई हुई वस्तुओं के द्वारा मुझे रिस दिलाओ; तब मैं तुम्हारी कुछ हानि न करूंगा
आमोस 5:15 बुराई से बैर और भलाई से प्रीति रखो, और फाटक में न्याय को स्थिर करो; क्या जाने सेनाओं का परमेश्वर यहोवा यूसुफ से बचे हुओं पर अनुग्रह करे
यहेजकेल 18:21 परन्तु यदि दुष्ट जन अपने सब पापों से फिर कर, मेरी सब विधियों का पालन करे और न्याय और धर्म के काम करे, तो वह न मरेगा; वरन जीवित ही रहेगा
यहेजकेल 18:22 उसने जितने अपराध किए हों, उन में से किसी का स्मरण उसके विरुद्ध न किया जाएगा; जो धर्म का काम उसने किया हो, उसके कारण वह जीवित रहेगा
जकर्याह 8:16 जो जो काम तुम्हें करना चाहिये, वे ये हैं : एक दूसरे के साथ सत्य बोला करना, अपनी कचहरियों में सच्चाई का और मेल-मिलाप की नीति का न्याय करना
जकर्याह 8:17 और अपने अपने मन में एक दूसरे की हानि की कल्पना न करना, और झूठी शपथ से प्रीति न रखना, क्योंकि इन सब कामों से मैं घृणा करता हूं, यहोवा की यही वाणी है
मती 5:39 परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि बुरे का सामना न करना; परन्तु जो कोई तेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे, उस की ओर दूसरा भी फेर दे
मरकुस 12:30 और तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन से और अपने सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी सारी शक्ति से प्रेम रखना
लूका 4:8 यीशु ने उसे उत्तर दिया; लिखा है; कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर; और केवल उसी की उपासना कर
लूका 4:12 यीशु ने उस को उत्तर दिया; यह भी कहा गया है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर की परीक्षा न करना
प्रकाशित वाक्य 3:8 मैं तेरे कामों को जानता हूं, (देख, मैं ने तेरे साम्हने एक द्वार खोल रखा है, जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता) कि तेरी सामर्थ थोड़ी सी है, और तू ने मेरे वचन का पालन किया है और मेरे नाम का इन्कार नहीं किया
3 परमेश्वर का मानवता को उद्धार का दान
उद्धार /मोक्ष कमाया नहीं जाता, स्वीकार किया जाता है
नहेमायाह 1:9 परन्तु यदि तुम मेरी ओर फिरो, और मेरी आज्ञाएं मानो, और उन पर चलो, तो
चाहे तुम में से निकाले हुए लोग आकाश की छोर में भी हों, तौभी मैं उन को वहां से इकट्ठा
कर के उस स्थान में पहुंचाऊंगा, जिसे मैं ने अपने नाम के निवास के लिये चुन लिया है
यशायाह 43:11 मैं ही यहोवा हूं और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं
रोमियो 10:9 कि यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।
रोमियो 10:13 क्योंकि जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा
प्रेरितों के काम 16:31 उन्होंने कहा, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा
फिलिप्पियों 2:5 जैसा मसीह यीशु का स्वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्वभाव हो
याकूब2:17,24,26 वैसे ही विश्वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है 24 सो तुम ने देख लिया कि मनुष्य केवल विश्वास से ही नहीं, वरन कर्मों से भी धर्मी ठहरता है 26 निदान, जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है
याकूब 4:10 प्रभु के साम्हने दीन बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा
4 जूते को पवित्र स्थान के अंदर नहीं ले जाना चाहिए
यहोशू 5:15 जूती पांव से उतार डाल, क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र है। तब यहोशू ने वैसा ही किया.
प्रेरितों के काम 7:33
फसह के दौरान जूते पहनें
निर्गमन 12:11 और उसके खाने की यह विधि है; कि कमर बान्धे, पांव में जूती पहिने, और हाथ में लाठी लिए हुए उसे फुर्ती से खाना; वह तो यहोवा का पर्ब्ब होगा
Youtube channel Bible Knowledge for all
-
DVR
Kim Iversen
3 hours agoOops! Vance and Hegseth Accidentally Leak War Plans on Signal | Big WIN For Medical Freedom Movement
7.53K21 -
1:06:30
TheSaltyCracker
2 hours agoSaltcast Stream 03-24-25
30K64 -
1:34:27
The Officer Tatum
2 hours agoLIVE: TRUTH About Mahmoud Khalil, Leftists LOSE IT OVER Maga Hat, Bill Maher to MEET Trump | EP 84
12.6K11 -
2:02:38
Revenge of the Cis
4 hours agoEpisode 1463: Judge Moloch
16.5K5 -
28:53
Kimberly Guilfoyle
4 hours agoInside the JFK Files with Roger Stone | Ep. 207
27.4K10 -
1:21:07
vivafrei
7 hours agoRFK Jr. to Ban Pharma Ads? Pierre Poilievre Rally CRUSHING IT? The Boasberg Battle & MORE!
133K85 -
1:04:24
In The Litter Box w/ Jewels & Catturd
1 day agoCONFLICT OF INTEREST | In the Litter Box w/ Jewels & Catturd – Ep. 767 – 3/24/2025
50.3K31 -
2:14:54
The Quartering
6 hours agoAbsurd Epstein File Update, Trump Vs Supreme Court, Our Massive Giveaway, SodaGate & More!
267K397 -
1:14:03
The HotSeat
2 hours agoOperation LET THEM SPEAK + Your Calls!
22.4K4 -
34:44
LFA TV
3 hours agoMIRACLES DO HAPPEN!
14.5K