Premium Only Content

बाइबल में नैतिक आज्ञाएँ और शिक्षाएँ वीडियो 4
Moral 4 hindi
1 श्राप 2 हत्या 3 कपट 4 चोरी 5 लालच 6 डर 7 परमेश्वर का डर
1 श्राप .....CURSE
निर्गमन 22:28 परमेश्वर को श्राप न देना, और न अपने लोगों के प्रधान को श्राप देना
लैव्यव्यवस्था 19:14 बहिरे को शाप न देना, और न अन्धे के आगे ठोकर रखना; और अपने परमेश्वर का भय मानना; मैं यहोवा हूं
लैव्यवस्था 20:9 कोई क्यों न हो जो अपने पिता वा माता को शाप दे वह निश्चय मार डाला जाए; उसने अपने पिता वा माता को शाप दिया है, इस कारण उसका खून उसी के सिर पर पड़ेगा
नीतिवचन 26:2जैसे गौरिया घूमते घूमते और सूपाबेनी उड़ते-उड़ते नहीं बैठती, वैसे ही व्यर्थ शाप नहीं पड़ता
1 पतरस 3:9 बुराई के बदले बुराई मत करो; और न गाली के बदले गाली दो; पर इस के विपरीत आशीष ही दो: क्योंकि तुम आशीष के वारिस होने के लिये बुलाए गए हो
प्रभु द्वारा शाप दिये जाने के लक्षण
व्यवस्थाविवरण28:15-68
होशे 4:10-19 वे खाएंगे तो सही, परन्तु तृप्त न होंगे, और वेश्यागमन तो करेंगे, परन्तु न बढ़ेंगे; क्योंकि उन्होंने यहोवा की ओर मन लगाना छोड़ दिया है 11वेश्यागमन और दाखमधु और ताजा दाखमधु, ये तीनों बुद्धि को भ्रष्ट करते हैं
हाग्गै 1:6,9,11
2 हत्या
लैव्यवस्था 19:16 लूतरा बनके अपने लोगों में न फिरा करना, और एक दूसरे के लोहू बहाने की युक्तियां न बान्धना; मैं यहोवा हूं
लैव्यवस्था 24:17 फिर जो कोई किसी मनुष्य को प्राण से मारे वह निश्चय मार डाला जाए
व्यवस्थाविवरण 5:17 तू हत्या न करना
मत्ती 5:22 परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि जो कोई अपने भाई पर क्रोध करेगा, वह कचहरी में दण्ड के योग्य होगा: और जो कोई अपने भाई को निकम्मा कहेगा वह महासभा में दण्ड के योग्य होगा; और जो कोई कहे “अरे मूर्ख” वह नरक की आग के दण्ड के योग्य होगा।....
1 यूहन्ना 3:15 जो कोई अपने भाई से बैर रखता है, वह हत्यारा है; और तुम जानते हो, कि किसी हत्यारे में अनन्त जीवन नहीं रहता
हत्या की सज़ा
लैव्यवस्था 24:21 और पशु का मार डालनेवाला उसको भर दे, परन्तु मनुष्य का मार डालने वाला मार डाला जाए
दानिय्येल 8:12 और लोगों के अपराध के कारण नित्य होमबलि के साथ सेना भी उसके हाथ में कर दी गई, और उस सींग ने सच्चाई को मिट्टी में मिला दिया, और वह काम करते करते सफल हो गया।
3 कपट
यशायाह 29:13 और प्रभु ने कहा, ये लोग जो मुंह से मेरा आदर करते हुए समीप आते परन्तु अपना मन मुझ से दूर रखते हैं, और जो केवल मनुष्यों की आज्ञा सुन सुनकर मेरा भय मानते हैं
मत्ती 6:1-4 सावधान रहो! तुम मनुष्यों को दिखाने के लिये अपने धर्म के काम न करो, नहीं तो अपने स्वर्गीय पिता से कुछ भी फल न पाओगे।
मत्ती 23:3 इसलिये वे तुम से जो कुछ कहें वह करना, और मानना; परन्तु उन के से काम मत करना; क्योंकि वे कहते तो हैं पर करते नहीं।
मत्ती 23:15 हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों तुम पर हाय! तुम एक जन को अपने मत में लाने के लिये सारे जल और थल में फिरते हो, और जब वह मत में आ जाता है, तो उसे अपने से दूना नारकीय बना देते हो॥
लूका 11:42 पर हे फरीसियों, तुम पर हाय ! तुम पोदीने और सुदाब का, और सब भांति के साग-पात का दसवां अंश देते हो, परन्तु न्याय को और परमेश्वर के प्रेम को टाल देते हो: चाहिए तो था कि इन्हें भी करते रहते और उन्हें भी न छोड़ते
रोमियो 2:3 और हे मनुष्य, तू जो ऐसे ऐसे काम करने वालों पर दोष लगाता है, और आप वे ही काम करता है; क्या यह समझता है, कि तू परमेश्वर की दण्ड की आज्ञा से बच जाएगा
4 चोरी
लैव्यव्यवस्था 19:11 तुम चोरी न करना, और एक दूसरे से न तो कपट करना, और न झूठ बोलना।
लैव्यव्यवस्था 19:13 एक दूसरे पर अन्धेर न करना, और न एक दूसरे को लूट लेना। और मजदूर की मजदूरी तेरे पास सारी रात बिहान तक न रहने पाए
5 लालच
व्यवस्थाविवरण 5:21 तू न किसी की पत्नी का लालच करना, और न किसी के घर का लालच करना, न उसके खेत का, न उसके दास का, न उसकी दासी का, न उसके बैल वा गदहे का, न उसकी किसी और वस्तु का लालच करना॥
अय्यूब 20:20 लालसा के मारे उसको कभी शान्ति नहीं मिलती थी, इसलिये वह अपनी कोई मनभावनी वस्तु बचा न सकेगा।
लूका 12:33‑34 अपनी संपत्ति बेचकर दान कर दो; और अपने लिये ऐसे बटुए बनाओ, जो पुराने नहीं होते, अर्थात स्वर्ग पर ऐसा धन इकट्ठा करो जो घटता नहीं और जिस के निकट चोर नहीं जाता, और कीड़ा नहीं बिगाड़ता। 34 क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहां तुम्हारा मन भी लगा रहेगा
6 डर
1 पतरस 3:14 और यदि तुम धर्म के कारण दुख भी उठाओ, तो धन्य हो; पर उन के डराने से मत डरो, और न घबराओ
लूका 12:4 परन्तु मैं तुम से जो मेरे मित्र हो कहता हूं, कि जो शरीर को घात करते हैं परन्तु उसके पीछे और कुछ नहीं कर सकते उन से मत डरो
मत्ती 10:28 जो शरीर को घात करते हैं, पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उन से मत डरना; पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है
7 परमेश्वर का डर
परमेश्वर पर शक करना परमेश्वर का अपमान करना है
नीतिवचन 14:27 यहोवा का भय मानना, जीवन का सोता है, और उसके द्वारा लोग मृत्यु के फन्दों से बच जाते हैं....
भजन संहिता 2:11डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और कांपते हुए मगन हो।
नीतिवचन 8:13 यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। घमण्ड, अंहकार, और बुरी चाल से, और उलट फेर की बात से भी मैं बैर रखती हूं
लूका 12:5 मैं तुम्हें चिताता हूं कि तुम्हें किस से डरना चाहिए, घात करने के बाद जिस को नरक में डालने का अधिकार है, उसी से डरो : वरन मैं तुम से कहता हूं उसी से डरो..
-
46:39
Candace Show Podcast
2 hours agoCOMPROMISED: RFK Jr. And Hollywood Exposed | Candace Ep 173
30.6K78 -
2:12:28
The Quartering
4 hours agoChina BANS US Films, Trump DOUBLES Tariff, Democrats BLAST Blue Collar Work & Shocking Gen Z Report
166K45 -
LIVE
LFA TV
21 hours agoLFA TV - ALL DAY LIVE STREAM 4/8/25
850 watching -
1:24:04
Awaken With JP
4 hours agoIt’s Good to PANIC About Tariffs - Lies Ep 86
60.5K32 -
1:09:15
The HotSeat
2 hours agoBlood Money: Funds Still Flowing for Austin Metcalf’s Killer + NYC Fights BACK!
23K6 -
Revenge of the Cis
4 hours agoEpisode 1471: Sucker
20.5K3 -
1:03:42
Michael Franzese
3 hours agoShe Spent 36 Years in Prison for a Crime She Didn’t Commit
34.3K10 -
2:28:12
Committee on House Administration
3 hours agoSubcommittee on Elections Hearing: “Revisiting the 2024 Election with Secretaries of State”
23.1K2 -
1:01:58
The Football Terrace
5 hours ago $1.46 earnedGoldbridge SLAMS Neville's AGENDA! Carragher’s Arsenal AGENDA EXPOSED! Arsenal Ready for Madrid WAR
32.8K1 -
1:24:27
Russell Brand
6 hours agoTrump THREATENS China As Xi Vows to ‘FIGHT TO THE END’ Against US Tariffs – SF562
169K39