Premium Only Content

बाइबल में परिवार के लिए परमेश्वर की नैतिक आज्ञाएँ और नियम
बच्चों के लिये
भजन संहिता 127:3-4 देखे, लड़के यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है। 4 जैसे वीर के हाथ में तीर, वैसे ही जवानी के लड़के होते हैं
नीतिवचन 22:6 लड़के को शिक्षा उसी मार्ग की दे जिस में उस को चलना चाहिये, और वह बुढ़ापे में भी उस से न हटेगा...
इफिसियों 6:1-4 हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है। 2 अपनी माता और पिता का आदर कर (यह पहिली आज्ञा है, जिस के साथ प्रतिज्ञा भी है)। 3 कि तेरा भला हो, और तू धरती पर बहुत दिन जीवित रहे। 4 और हे बच्चे वालों अपने बच्चों को रिस न दिलाओ परन्तु प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो
कुलुस्सियों 3:20 हे बालको, सब बातों में अपने अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि प्रभु इस से प्रसन्न होता है
2 पत्नी
भजन संहिता 128:3 तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज के चारों ओर तेरे बालक जलपाई के पौधे से होंगे।
नीतिवचन 18:22 जिस ने स्त्री ब्याह ली, उस ने उत्तम पदार्थ पाया, और यहोवा का अनुग्रह उस पर हुआ है
कुलुस्सियों 3:18 हे पत्नियों, जेसा प्रभु में उचित है, वैसा ही अपने अपने पति के आधीन रहे
कुलुस्सियों 3:19 हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, और उन से कठोरता न करो
इफिसियों 5:22 पत्नियों, अपने अपने पति के ऐसे आधीन रहो, जैसे प्रभु के।
1 पतरस 3:3 और तुम्हारा सिंगार, दिखावटी न हो, अर्थात बाल गूंथने, और सोने के गहने, या भांति भांति के कपड़े पहिनना
1 पतरस 3:4 वरन तुम्हारा छिपा हुआ और गुप्त मनुष्यत्व, नम्रता और मन
1 पतरस 3:5 और पूर्वकाल में पवित्र स्त्रियां भी, जो परमेश्वर पर आशा रखती थीं, अपने आप को इसी रीति से संवारती और अपने अपने पति के आधीन रहती थीं।
मत्ती 22:30 क्योंकि जी उठने पर ब्याह शादी न होगी; परन्तु वे स्वर्ग में परमेश्वर के दूतों की नाईं होंगे
पति
1 कुरिन्थियों 11:11 तौभी प्रभु में न तो स्त्री बिना पुरूष और न पुरूष बिना स्त्री के है
इफिसियों 5:25 हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।
इफिसियों 5:28 इसी प्रकार उचित है, कि पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखें। जो अपनी पत्नी से प्रेम रखता है, वह अपने आप से प्रेम रखता है।
इफिसियों 5:33पर तुम में से हर एक अपनी पत्नी से अपने समान प्रेम रखे, और पत्नी भी अपने पति का भय माने॥
कुलुस्सियों 3:19 हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, और उन से कठोरता न करो
1 पतरस 3:7 वैसे ही हे पतियों, तुम भी बुद्धिमानी से पत्नियों के साथ जीवन निर्वाह करो और स्त्री को निर्बल पात्र जान कर उसका आदर करो, यह समझ कर कि हम दोनों जीवन के वरदान के वारिस हैं, जिस से तुम्हारी प्रार्थनाएं रुक न जाएं॥
माता-पिता को
नीतिवचन 11:29 जो अपने घराने को दु:ख देता, उसका भाग वायु ही होगा, और मूढ़ बुद्धिमान का दास हो जाता है।
नीतिवचन 20:20 जो अपने माता-पिता को कोसता, उसका दिया बुझ जाता, और घोर अन्धकार हो जाता है
मत्ती 15:4 क्योंकि परमेश्वर ने कहा था, कि अपने पिता और अपनी माता का आदर
करना: और जो कोई पिता या माता को बुरा कहे, वह मार डाला जाए
इफिसियों 6:1 हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।
कुलुस्सियों 3:21 हे बच्चे वालो, अपने बालकों को तंग न करो, न हो कि उन का साहस टूट जाए
इफिसियों 6:4 और हे बच्चे वालों अपने बच्चों को रिस न दिलाओ परन्तु प्रभु की शिक्षा, और चितावनी देते हुए, उन का पालन-पोषण करो
4 पिता या माता की अवज्ञा का दण्ड ….Punishment father, or his mother disobedience
निर्गमन 21:15जो अपने पिता वा माता को मारे-पीटे वह निश्चय मार डाला जाए
लैव्यवस्था 20:9कोई क्यों न हो जो अपने पिता वा माता को शाप दे वह निश्चय मार डाला जाए; उसने अपने पिता वा माता को शाप दिया है, इस कारण उसका खून उसी के सिर पर पड़ेगा।
व्यवस्थाविवरण 27:16 शापित हो वह जो अपने पिता वा माता को तुच्छ जाने। तब सब लोग कहें, आमीन
नीतिवचन 20:20 जो अपने माता-पिता को कोसता, उसका दिया बुझ जाता, और घोर अन्धकार हो जाता है
नीतिवचन 28:24 जो अपने मां-बाप को लूट कर कहता है कि कुछ अपराध नहीं, वह नाश करने वाले का संगी ठहरता है
5 परिवार..पिता और माता सभी बुजुर्ग सदस्य…..LOVE FAMILY ..FATHER AND MOTHER ALL ELDERLY MEMBER
लैव्यवस्था 19:32 पक्के बाल वाले के साम्हने उठ खड़े होना, और बूढ़े का आदरमान करना, और अपने परमेश्वर का भय निरन्तर मानना; मैं यहोवा हूं
व्यवस्थाविवरण 5:16 अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है; जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहते पाए, और तेरा भला हो
मत्ती 15:4 क्योंकि परमेश्वर ने कहा था, कि अपने पिता और अपनी माता का आदर
करना: और जो कोई पिता या माता को बुरा कहे, वह मार डाला जाए
6 प्रभु में किसी को पिता माता मत कहो ….Don’t call any one father mother in lord
कुरिन्थियों 4:15 क्योंकि यदि मसीह में तुम्हारे सिखाने वाले दस हजार भी होते, तौभी तुम्हारे पिता बहुत से नहीं, इसलिये कि मसीह यीशु में सुसमाचार के द्वारा मैं तुम्हारा पिता हुआ
7 क्षमा
भजन संहिता 103:12 उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है
मत्ती 18:35 इसी प्रकार यदि तुम में से हर एक अपने भाई को मन से क्षमा न करेगा, तो मेरा पिता जो स्वर्ग में है, तुम से भी वैसा ही करेगा
-
12:01
T-SPLY
5 hours agoBREAKING - Jasmine Crockett Under Investigation For Fraudulent Campaign Donations
3255 -
39:07
Steph & Kayls
3 hours agoFrom Spicy Content to Sleepless Nights: The Chaos of Being First-Time Parents & Creators | Ep. 1
71 -
1:36
Nick Shirley
5 hours agoThese Anti-Trump and Elon Protesters are Idiots
1724 -
17:08
World2Briggs
1 day ago $0.06 earned10 Worst Cities to Move if You Hate Yourself.
114 -
13:32
megimu32
1 day agoKitKat vs. Twix: One Breaks, One Bites… Who Wins?
2257 -
24:04
Link to the Light
17 hours agoTop 10 Most Anticipated Games of 2025 - Link to the Light
562 -
23:00
Ohio State Football and Recruiting at Buckeye Huddle
17 hours agoOhio State Football: Spring Game Recap | Biggest Concerns for Buckeyes?
18 -
11:57
Fit'n Fire
3 hours ago $0.01 earnedGriffin Armament Dual-Lok HRT-762 First Looks
62 -
11:23
ariellescarcella
1 day agoHere's What Happens To 'Trans Kids' : 15 Year Study Reveals ALL
3305 -
1:04
Memology 101
2 hours ago $0.02 earnedOut of touch MULTI-MILLIONAIRE wants YOU paying MORE TAXES to own Trump
1853