कल्कि भगवान का अवतार: पापियों का नाश और धर्म की पुनःस्थापना

7 months ago
4

कलियुग के अंधकार में जब पाप और अधर्म ने अपना विकराल रूप धारण किया, तब भगवान कल्कि श्वेत अश्व पर सवार होकर अवतार धारण करते हैं। हाथ में तलवार लिए, उन्होंने पापियों का नाश और धर्म की पुनःस्थापना की। उनकी वीरता और सत्य के प्रति समर्पण से संपूर्ण धरती पर धर्म की ध्वजा लहराई और सत्य की ज्योति फैली। इस भक्ति गीत में उनके महान कार्यों और धर्म के उत्थान की गाथा गाई गई है। जय हो, कल्कि भगवान!

#कल्किभगवान #धर्मकीस्थापना #अवतार #पापियोंकानाश #भक्तिगीत #सत्यकीविजय #श्वेतअश्व

Loading comments...